Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दिल से दिल की बात कर लेते हैं, थोड़ी स

White 

 
दिल से दिल की बात कर लेते हैं,  
थोड़ी सी दिल्लगी, थोड़ा प्यार कर लेते हैं।  

  तेरी आँखों से शुरू हुई ये शरारत,  
अब तो सीने में बसती है ये इक आदत।  

  हँसते-हँसते यूँ नज़रें मिला देती हो,  
क्या खूब दिल्लगी मुझसे सजा देती हो।  

  ज़ुल्फ़ें बिखेर कर यूँ न टालो बात,  
दिल को लुभाने की ये है तेरी नजाकत।  

तेरे इशारों पे मैं तो मरता हूँ,  
दिल्लगी में भी थोड़ा डरता हूँ।

©Shankar kumar #love_shayari #love #romancequotes #Shaayari #Poetry #Dillagi  Eshamahi  Endless Knots
White 

 
दिल से दिल की बात कर लेते हैं,  
थोड़ी सी दिल्लगी, थोड़ा प्यार कर लेते हैं।  

  तेरी आँखों से शुरू हुई ये शरारत,  
अब तो सीने में बसती है ये इक आदत।  

  हँसते-हँसते यूँ नज़रें मिला देती हो,  
क्या खूब दिल्लगी मुझसे सजा देती हो।  

  ज़ुल्फ़ें बिखेर कर यूँ न टालो बात,  
दिल को लुभाने की ये है तेरी नजाकत।  

तेरे इशारों पे मैं तो मरता हूँ,  
दिल्लगी में भी थोड़ा डरता हूँ।

©Shankar kumar #love_shayari #love #romancequotes #Shaayari #Poetry #Dillagi  Eshamahi  Endless Knots