Nojoto: Largest Storytelling Platform

"झगड़े में भी प्यार बहन और भाई में, परवाह की हो तक

"झगड़े में भी प्यार बहन और भाई में,
परवाह की हो तकरार बहन और भाई में,

कोई तोड़े लाख ना टूट सके,
नाजुक - अटूट यह बंधन है,
भगवान के जोड़े तार बहन और भाई में।

रक्षाबंधन की डोरी में,
यादों की भारी  झोली में,
मां पापा के संस्कार बहन और भाई में।

कोई नजर अभद्र न ताक सके,
कोई दुख जीवन में न झांक सके,
एक रक्षक की दीवार बहन और भाई में।

बढ़ते जीवन की छाया में,
परिवार की बदली काया में,
ना - चाह में छूटे हाथ बहन और भाई में।
झगड़े में भी प्यार बहन और भाई में।"

©Vibha Sharma
  #rakshabandhan #Bhai #bahana #duniya #Rakhi #bandhan #rishte #Dil #Love