होश हम खो बैठें तो खो दें मगर! बहक तू नहीं सकती लह

होश हम खो बैठें तो खो दें
मगर! बहक तू नहीं सकती
लहरें कितनी भी ऊंची उठे
पर आसमां छू नहीं सकती
तेरा वो मुझ को ही देखना
मेरा किसी और को देखना
माना तुझे जलन होती नहीं
लेकिन! छुप बू नहीं सकती
✍️"हुड्डन"🙏 #ऊंचाई_और_लहरें
होश हम खो बैठें तो खो दें
मगर! बहक तू नहीं सकती
लहरें कितनी भी ऊंची उठे
पर आसमां छू नहीं सकती
तेरा वो मुझ को ही देखना
मेरा किसी और को देखना
माना तुझे जलन होती नहीं
लेकिन! छुप बू नहीं सकती
✍️"हुड्डन"🙏 #ऊंचाई_और_लहरें