Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे दिल में एक ख्वाब घर कर गई। किसी की चीज थी सां

मेरे दिल में एक ख्वाब घर कर गई।
किसी की चीज थी सांसे मेरे दिल को तितर-बितर कर गई।
इस दुनिया की जालिम निगाहों ने,
आज फिर किसी के अंदर खौफ मंजर भर गई।



बेसिक दरिंदों के कारण 
आज हर एक पेटी के अंदर
एक खास घर कर गई।
लाज मेरी आबरू कहीं चेन ना जाए।




इस दुनिया की भीड़ में मेरी पहचान कहीं लुफ्त ना हो जाए।
तुच्छ मर्दों के वहशी निगाहों के कारण
आज तेरी बेटियां अपने घर से 
शमशान को घर कर गई।


मेरी भी दिल के अंदर ख्वाब घर कर गई
हां इस 21वीं सदी बेटियों के साथ हो रहे दुष्कर्म के कारण
हर मां बेटी के दिल में यह दर्द
यह ख्वाब घर कर गई
हां मेरी भी दिल में एक ख्वाब घर कहां।

©sweta kumari swati
  #Dar 
#katl 
#Reels 
#Replace