Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ज्यादा दिन नहीं बीते होंगे  आए थे तुम सभी हम

White ज्यादा दिन नहीं बीते होंगे 
आए थे तुम सभी हमारे पास 
हमने जी जान तक लगाया था 
जब आयी थी देश पर बात 
अभी कुछ ही समय तो बीते हैं 
Corona को गये हुये 
भूल गये क्या तुम सब
हमने ही तो बचायी थी कितनी जान 

आज जब बात हमपर आयी है 
तो क्यों हैं खामोश सभी 
जो गयी हमारी दोस्त थी,किसी की बेटी थी 
भूल गये क्या कुछ साल पहले 
तुम पर भी कुछ ऐसी ही बीती थी 
तब हमने परवाह किये बिना 
तुम सबको मौत से बचाया था 
भूल गये क्या जब तुम्हारा बेटा 
हमारे अस्पताल को आया था

एक बात बताना तुम मुझे 
अब क्यूं हो सब खामोश पड़े  
ऐसा ना हो आये एक दिन 
और हम भी रहे चुपचाप पड़े
जो फिर बीतेगी तुम पर 
त्राहि त्राहि मच जाएगी 
गर उतार दिया हमने ये सफेद कोट 
दुनिया इक पल में श्मशान बन जाएगी 
इक पल में श्मशान बन जाएगी.......
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna #Justiceformoumita
White ज्यादा दिन नहीं बीते होंगे 
आए थे तुम सभी हमारे पास 
हमने जी जान तक लगाया था 
जब आयी थी देश पर बात 
अभी कुछ ही समय तो बीते हैं 
Corona को गये हुये 
भूल गये क्या तुम सब
हमने ही तो बचायी थी कितनी जान 

आज जब बात हमपर आयी है 
तो क्यों हैं खामोश सभी 
जो गयी हमारी दोस्त थी,किसी की बेटी थी 
भूल गये क्या कुछ साल पहले 
तुम पर भी कुछ ऐसी ही बीती थी 
तब हमने परवाह किये बिना 
तुम सबको मौत से बचाया था 
भूल गये क्या जब तुम्हारा बेटा 
हमारे अस्पताल को आया था

एक बात बताना तुम मुझे 
अब क्यूं हो सब खामोश पड़े  
ऐसा ना हो आये एक दिन 
और हम भी रहे चुपचाप पड़े
जो फिर बीतेगी तुम पर 
त्राहि त्राहि मच जाएगी 
गर उतार दिया हमने ये सफेद कोट 
दुनिया इक पल में श्मशान बन जाएगी 
इक पल में श्मशान बन जाएगी.......
-कृष्णामरेश

©Amresh Krishna #Justiceformoumita