Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक-एक वर्ण को जोड़कर, जो अति उत्कृष्ट शब्द बन

एक-एक  वर्ण  को  जोड़कर, जो अति  उत्कृष्ट  शब्द बनाता है,
उन शब्दों के  फूलों को  एक सूत्र में  पिरोकर, वाक्य  बनाता है।

वाक्यों के तारतम्य  को छेड़कर, अभिव्यक्ति का सुर  सजाता है,
उन  सुरों के  राग से, पाठकों के  दिलों में  प्रविष्ट  कर  जाता है।

अपने शब्दों की अग्नि से, सुषुप्त हृदय को जागृत कर जाता है,
आदर्श  स्वरूप  का  निर्माता, शब्दों  का  जादूगर  कहलाता है।  A competation by Collab Zone🌟

✔️समय - 25 मार्च शाम 5 बजे तक

✔️ 4-6 पंक्तीयों में ही रचना लिखनी है । 

✔️Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है । वरना हमारी नजरों से आपकी रचना छूट सकती हैं ।
एक-एक  वर्ण  को  जोड़कर, जो अति  उत्कृष्ट  शब्द बनाता है,
उन शब्दों के  फूलों को  एक सूत्र में  पिरोकर, वाक्य  बनाता है।

वाक्यों के तारतम्य  को छेड़कर, अभिव्यक्ति का सुर  सजाता है,
उन  सुरों के  राग से, पाठकों के  दिलों में  प्रविष्ट  कर  जाता है।

अपने शब्दों की अग्नि से, सुषुप्त हृदय को जागृत कर जाता है,
आदर्श  स्वरूप  का  निर्माता, शब्दों  का  जादूगर  कहलाता है।  A competation by Collab Zone🌟

✔️समय - 25 मार्च शाम 5 बजे तक

✔️ 4-6 पंक्तीयों में ही रचना लिखनी है । 

✔️Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है । वरना हमारी नजरों से आपकी रचना छूट सकती हैं ।