आज फुरसत में हो तो लिख दो एक पत्र प्यार भरा , बीती उम्र की हर बात जरा , सुख के पल और दुख की हर रात जरा आज लिखो जो छूट गया अपने सपनो की हर बात जरा, याद करो जो कहना था पर कह ना सकी अपनी मन की बात जरा आज लिखो आंसुओ से कैसे हंसना सीखा है अपनो के बिना कैसे जीना सिखा है। आज लिखो एक पत्र इस एकाकी जीवन का जो साथी छूट गया इस जीवन का । लिखो पत्र वो अन्तिम मिलन का जो वर्षो में बीत गया। चन्द कागज के टुकड़ों के खातिर अपनो को अपनो से तोड़ गया आज लिखा जो छूट गया जीवन का क्या खोया क्या पाया है आज लिखो पत्र प्यार भरा अपनो को याद करने का दिन आया है i miss my all friends ©purvarth #फ्रेंड्स_फॉरएवर