Nojoto: Largest Storytelling Platform

कतरा कतरा अपना हर, लम्हा खर्च करूंगा दबी हुई ख्वाह

कतरा कतरा अपना हर, लम्हा खर्च करूंगा
दबी हुई ख्वाहिशों, पर खर्च करूंगा

और तू जो जी रहा है अब शर्तो पर किसी के
तेरा दिया हर झूठा, वादा खर्च करूंगा

अब बचे कुचे ख्वाब, आंसुओ में बहेंगे
तेरी यादों में कई रात खर्च करूंगा

 तू जा रहा है तो बेसक जा
अब मैं खुद पर अपनी जवानी खर्च करूंगा

 तेरे पीछे कर दी मैंने पूरी जिंदगी बर्बाद 
अब खुद पर, बची जिंदगानी खर्च करूंगा  

लुटा दी सारी जागीर तुझ पर अपनी
खुद पर मैं दौलत खानदानी खर्च करूंगा

और इसके बाद कुछ पैसे बचा कर रखे हैं मैंने
ख़्वाब टूटेंगे तो उन्हे शराब पर खर्च करूंगा

©Bhuvnesh Chakrawal #Kharcha 
#Pain 
#Broken 
#SAD 
#BreakUp 
#hurt 
#alone 
#Nojoto
कतरा कतरा अपना हर, लम्हा खर्च करूंगा
दबी हुई ख्वाहिशों, पर खर्च करूंगा

और तू जो जी रहा है अब शर्तो पर किसी के
तेरा दिया हर झूठा, वादा खर्च करूंगा

अब बचे कुचे ख्वाब, आंसुओ में बहेंगे
तेरी यादों में कई रात खर्च करूंगा

 तू जा रहा है तो बेसक जा
अब मैं खुद पर अपनी जवानी खर्च करूंगा

 तेरे पीछे कर दी मैंने पूरी जिंदगी बर्बाद 
अब खुद पर, बची जिंदगानी खर्च करूंगा  

लुटा दी सारी जागीर तुझ पर अपनी
खुद पर मैं दौलत खानदानी खर्च करूंगा

और इसके बाद कुछ पैसे बचा कर रखे हैं मैंने
ख़्वाब टूटेंगे तो उन्हे शराब पर खर्च करूंगा

©Bhuvnesh Chakrawal #Kharcha 
#Pain 
#Broken 
#SAD 
#BreakUp 
#hurt 
#alone 
#Nojoto