Nojoto: Largest Storytelling Platform

आधा,पूरा कम, ज़्यादा दूर,पास तेरे ना होने पर भी,

आधा,पूरा
कम, ज़्यादा 
दूर,पास
तेरे ना होने पर भी,
 तेरे होने का अहसास
 तेरी सूरत,तेरी सीरत
तेरी चांदनी से मेरा चमकना,
तेरे दाग,
तेरा छिपना,तेरा दिखना,

तुझे निहारना,
तेरी ख्वाहिश
तेरा साया, 
तुझसे बनती मेरी परछाई
तेरे एक दिन न मिलने पर अगले दिन मिलने की आस,
और तेरे होने पर भी तुझे एक रात खोने का डर
सब अच्छा लगता है
और क्यों ना करूँ मैं ख़ुद पर गुमान
जो तू मुझसे बातें करता है

©Ritul
  #moon#moonlight #moonbeauty #moonnight #MoonLover #moonlookslike #Moonlover🌚 #night