इश्क़ की नौकरी में पगार तो दे दो मिलने के लिए एक इतवार तो दे दो जुल्फ,चेहरा ,आँख,नाक और कमर मेरे नाम ये तुम सारे हथियार दे दो तुम से मेरी इतनी सी इल्तिज़ा है मुझे अपनी मोहब्बत उधार दे दो मेरा होंसला ही काफी है तूफ़ां के लिये चाहे मुझे कागज़ की पतवार दे दो #इश्क़ #नौकरी #पतवार #होंसला #yqdidi #yqbaba #vishalvaid #love