Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बड़े मायूस हो हमदर्द का दर देख आये क्य

White बड़े  मायूस  हो  हमदर्द  का  दर  देख  आये क्या 
किसी की आसतीं में तुम भी खंजर देख आये क्या 

बड़े  खामोश  बैठे  हो  बड़े  गमगीन  से  हो तुम 
किसी  की  आँख  में डूबा समन्दर देख आये क्या 

बड़े मगरूर थे कल तक  कि अब मजबूरियाँ कैसी 
कहीं  हारा  हुआ  तुम भी सिकन्दर देख आये क्या 

लुटाने  पर  तुले  हो  क्यों कमाई है जो’ बरसों में
फकीरों  की  अमीरी  में  कलन्दर  देख आये क्या 
__________

©dilkibaatwithamit बड़े  मायूस  हो  हमदर्द  का  दर  देख  आये क्या 
किसी की आसतीं में तुम भी खंजर देख आये क्या 

बड़े  खामोश  बैठे  हो  बड़े  गमगीन  से  हो तुम 
किसी  की  आँख  में डूबा समन्दर देख आये क्या 

बड़े मगरूर थे कल तक  कि अब मजबूरियाँ कैसी 
कहीं  हारा  हुआ  तुम भी सिकन्दर देख आये क्या
White बड़े  मायूस  हो  हमदर्द  का  दर  देख  आये क्या 
किसी की आसतीं में तुम भी खंजर देख आये क्या 

बड़े  खामोश  बैठे  हो  बड़े  गमगीन  से  हो तुम 
किसी  की  आँख  में डूबा समन्दर देख आये क्या 

बड़े मगरूर थे कल तक  कि अब मजबूरियाँ कैसी 
कहीं  हारा  हुआ  तुम भी सिकन्दर देख आये क्या 

लुटाने  पर  तुले  हो  क्यों कमाई है जो’ बरसों में
फकीरों  की  अमीरी  में  कलन्दर  देख आये क्या 
__________

©dilkibaatwithamit बड़े  मायूस  हो  हमदर्द  का  दर  देख  आये क्या 
किसी की आसतीं में तुम भी खंजर देख आये क्या 

बड़े  खामोश  बैठे  हो  बड़े  गमगीन  से  हो तुम 
किसी  की  आँख  में डूबा समन्दर देख आये क्या 

बड़े मगरूर थे कल तक  कि अब मजबूरियाँ कैसी 
कहीं  हारा  हुआ  तुम भी सिकन्दर देख आये क्या