Nojoto: Largest Storytelling Platform
amitpunjabi4374
  • 313Stories
  • 160Followers
  • 3.2KLove
    31.7KViews

words_of_heart_pa

हम सितारों की तरह डूब गए दिन क़यामत के इंतिज़ार में है

https://usr.mxtakatak.com/vQZT/56fe97b4

  • Popular
  • Latest
  • Video
126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

#nojohindi #shyari #Nojoto
126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

हम उन से अगर मिल बैठे हैं क्या दोश हमारा होता है
कुछ अपनी जसारत होती है कुछ उन का इशारा होता है

कटने लगीं रातें आँखों में देखा नहीं पलकों पर अक्सर
या शाम-ए-ग़रीबाँ का जुगनू या सुब्ह का तारा होता है

©words_of_heart_pa
  हम उन से अगर मिल बैठे हैं क्या दोश हमारा होता है
कुछ अपनी जसारत होती है कुछ उन का इशारा होता है

कटने लगीं रातें आँखों में देखा नहीं पलकों पर अक्सर
या शाम-ए-ग़रीबाँ का जुगनू या सुब्ह का तारा होता है

हम उन से अगर मिल बैठे हैं क्या दोश हमारा होता है कुछ अपनी जसारत होती है कुछ उन का इशारा होता है कटने लगीं रातें आँखों में देखा नहीं पलकों पर अक्सर या शाम-ए-ग़रीबाँ का जुगनू या सुब्ह का तारा होता है #Shayari

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के बिखर जाए तो अच्छा
इस रात की तक़दीर सँवर जाए तो अच्छा

जिस तरह से थोड़ी सी तिरे साथ कटी है
बाक़ी भी उसी तरह गुज़र जाए तो अच्छा

दुनिया की निगाहों में भला क्या है बुरा क्या
ये बोझ अगर दिल से उतर जाए तो अच्छा

वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बरबाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा

©words_of_heart_pa
  #Nojoto  ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के बिखर जाए तो अच्छा
इस रात की तक़दीर सँवर जाए तो अच्छा

जिस तरह से थोड़ी सी तिरे साथ कटी है
बाक़ी भी उसी तरह गुज़र जाए तो अच्छा

दुनिया की निगाहों में भला क्या है बुरा क्या
ये बोझ अगर दिल से उतर जाए तो अच्छा

ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के बिखर जाए तो अच्छा इस रात की तक़दीर सँवर जाए तो अच्छा जिस तरह से थोड़ी सी तिरे साथ कटी है बाक़ी भी उसी तरह गुज़र जाए तो अच्छा दुनिया की निगाहों में भला क्या है बुरा क्या ये बोझ अगर दिल से उतर जाए तो अच्छा #Shayari

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को
मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं

©words_of_heart_pa
  #shabd अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को
मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं

#shabd अपनी हालत का ख़ुद एहसास नहीं है मुझ को मैं ने औरों से सुना है कि परेशान हूँ मैं

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

जिन की यादें हैं अभी दिल में निशानी की तरह
वो हमें भूल गए एक कहानी की तरह

दोस्तो ढूँड के हम सा कोई प्यासा लाओ
हम तो आँसू भी जो पीते हैं तो पानी की तरह

ग़म को सीने में छुपाए हुए रखना यारो
ग़म महकते हैं बहुत रात की रानी की तरह

तुम हमारे थे तुम्हें याद नहीं है शायद
दिन गुज़रते हैं बरसते हुए पानी की तरह

©words_of_heart_pa
  #Dark जिन की यादें हैं अभी दिल में निशानी की तरह
वो हमें भूल गए एक कहानी की तरह

दोस्तो ढूँड के हम सा कोई प्यासा लाओ
हम तो आँसू भी जो पीते हैं तो पानी की तरह

ग़म को सीने में छुपाए हुए रखना यारो
ग़म महकते हैं बहुत रात की रानी की तरह

#Dark जिन की यादें हैं अभी दिल में निशानी की तरह वो हमें भूल गए एक कहानी की तरह दोस्तो ढूँड के हम सा कोई प्यासा लाओ हम तो आँसू भी जो पीते हैं तो पानी की तरह ग़म को सीने में छुपाए हुए रखना यारो ग़म महकते हैं बहुत रात की रानी की तरह

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

सिर्फ़ दरवाज़े तलक जा के ही लौट आया हूँ
ऐसा लगता है कि सदियों का सफ़र कर आया

©words_of_heart_pa
   #nojato सिर्फ़ दरवाज़े तलक जा के ही लौट आया हूँ
ऐसा लगता है कि सदियों का सफ़र कर आया

#nojato सिर्फ़ दरवाज़े तलक जा के ही लौट आया हूँ ऐसा लगता है कि सदियों का सफ़र कर आया

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

इक तिरी याद के सहारे पर
ज़िंदगी कट गई किनारे पर

कौन रस्ते बदल रहा है वहाँ
कौन रहता है इस सितारे पर

जब नज़र को नज़र नहीं आया
ज़िंदगी रुक गई नज़ारे पर

©words_of_heart_pa
  इक तिरी याद के सहारे पर
ज़िंदगी कट गई किनारे पर

कौन रस्ते बदल रहा है वहाँ
कौन रहता है इस सितारे पर

जब नज़र को नज़र नहीं आया
ज़िंदगी रुक गई नज़ारे पर

इक तिरी याद के सहारे पर ज़िंदगी कट गई किनारे पर कौन रस्ते बदल रहा है वहाँ कौन रहता है इस सितारे पर जब नज़र को नज़र नहीं आया ज़िंदगी रुक गई नज़ारे पर #Shayari

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

क्या बताएँ क्या कमाया इश्क़ में
दर्द है दिल में न आँखों में नमी

था मिरे दिल में कभी उस का मकाँ
मैं ने जिस को दूर से आवाज़ दी

अब तो वो मौसम पुराने हो गए
अब तो वो बातें हैं सारी ख़्वाब की

©words_of_heart_pa
  क्या बताएँ क्या कमाया इश्क़ में
दर्द है दिल में न आँखों में नमी

था मिरे दिल में कभी उस का मकाँ
मैं ने जिस को दूर से आवाज़ दी

अब तो वो मौसम पुराने हो गए
अब तो वो बातें हैं सारी ख़्वाब की

क्या बताएँ क्या कमाया इश्क़ में दर्द है दिल में न आँखों में नमी था मिरे दिल में कभी उस का मकाँ मैं ने जिस को दूर से आवाज़ दी अब तो वो मौसम पुराने हो गए अब तो वो बातें हैं सारी ख़्वाब की #Shayari

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

हमेशा ख़ून-ए-दिल रोया हूँ मैं लेकिन सलीक़े से
न क़तरा आस्तीं पर है न धब्बा जैब ओ दामन पर

©words_of_heart_pa
  #lonely हमेशा ख़ून-ए-दिल रोया हूँ मैं लेकिन सलीक़े से
न क़तरा आस्तीं पर है न धब्बा जैब ओ दामन पर

#lonely हमेशा ख़ून-ए-दिल रोया हूँ मैं लेकिन सलीक़े से न क़तरा आस्तीं पर है न धब्बा जैब ओ दामन पर

126a5ffb746a61d824af0aa6561a7b59

words_of_heart_pa

pagal

pagal #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile