Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो हंसा संभल संभल क्यों फुर्र उड़ जाए मेरे जीवन को

हो हंसा संभल संभल क्यों फुर्र उड़ जाए
मेरे जीवन को क्यों मिट्टी बनाए
मिट्टी बनाए
तेरे रहते मेने देखे नित सपने
क्यों अब तू इन्हे मिट्टी बनाए
हो हंसा संभल संभल क्यों फुर्र उड़ जाए
मेरे जीवन को क्यों मिट्टी बनाए
तेरे ही रहते मेने देखे नित अपने
क्यों तू अब इन्हें सपने बनाए
ओ हंसा संभल संभल 
क्यों उड़ता ही जाए
मेरे इस जीवन को क्यों मिट्टी बनाए
तेरे ही रहते मेने सुख दुःख पाए
अब क्यों तू इन्हे मुझसे भगाए ए ए
ओ हंसा संभल संभल क्यों फुर्र उड़ जाए
तेरे ही रहते मैने पाई उपलब्धि
नित मेने नए नए रिश्ते बनाए
फिर क्यों इन्हे पल में मिटाए
ओ हंसा संभल संभल क्यों
उड़ता तू जाए,उड़ता तू जाए
मेरे इस जीवन को ,क्यों मिट्टी बनाए
ओ हंसा संभल संभल क्यों
उड़ता तू जाए
मेरे इस जीवन की हस्ती मिटाए
मेरे इस जीवन की हस्ती मिटाए

©Er.Mahesh
  #ओ हंसा संभल संभल क्यों उड़ता तू जाए
ermahesh7299

Er.Mahesh

Bronze Star
New Creator
streak icon1

#ओ हंसा संभल संभल क्यों उड़ता तू जाए

153 Views