Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये इश्क ना किसी को कैसे हो जाता है नजरो का नजरो से

ये इश्क ना
किसी को कैसे हो जाता है
नजरो का नजरो से 
मुलाकात करा बैठता है
ये इश्क ना
 जीने देता है किसी को
ना मरने देता है
किसी को किसी के लिए तड़पाता है
किसी का इंतज़ार बढ़ाता है
आँखों से जब बह चलते है अश्क जो
कोई कमबख्त इसे बरसात समझ बैठता है
ये इश्क ना
चीज भी है अजीब 
ना ऐतबार करने  देता है  खुद पर
ना इन्कार होने देता है
ये इश्क ना
अपने ही ताने -बाने  बुनता है
अपने ही सपने दिखाता है
ये इश्क ना
जब किसी को किसी से हो जाता है
कोई गीत लिखने बैठ जाता है
किसी को शायर बना जाता है
ये इश्क ना
बड़ी लाईलाज बीमारी है
जब किसी को होता है
साँस ले कर ही साँस लेता  है -अभिषेक राजहंस ये इश्क ना...
ये इश्क ना
किसी को कैसे हो जाता है
नजरो का नजरो से 
मुलाकात करा बैठता है
ये इश्क ना
 जीने देता है किसी को
ना मरने देता है
किसी को किसी के लिए तड़पाता है
किसी का इंतज़ार बढ़ाता है
आँखों से जब बह चलते है अश्क जो
कोई कमबख्त इसे बरसात समझ बैठता है
ये इश्क ना
चीज भी है अजीब 
ना ऐतबार करने  देता है  खुद पर
ना इन्कार होने देता है
ये इश्क ना
अपने ही ताने -बाने  बुनता है
अपने ही सपने दिखाता है
ये इश्क ना
जब किसी को किसी से हो जाता है
कोई गीत लिखने बैठ जाता है
किसी को शायर बना जाता है
ये इश्क ना
बड़ी लाईलाज बीमारी है
जब किसी को होता है
साँस ले कर ही साँस लेता  है -अभिषेक राजहंस ये इश्क ना...