Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishekrajhans9803
  • 446Stories
  • 12.0KFollowers
  • 5.0KLove
    71.1KViews

Abhishek Rajhans

जज्बातो के सैलाब से लबालब एक आम इंसान

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
556895cc8474fffc8c07c3503820b910

Abhishek Rajhans

जो जाना चाहे उसे जाने दो
रोक कर या टोक कर 
किसी के मार्ग का पत्थर मत बनो
तुम भी जीवन पथ पर अपनी गति से चलो
कोई तुम्हारे बिना चले तो उसे चलने दो
जिसके मन में न हो कोई भाव 
उसके अभाव में जीवन की उपयोगिता कम मत करो
जो नहीं रहना चाहता 
उसे रोकने से कुछ नहीं मिलेगा
जो नहीं स्वीकारे तुम्हरा प्रेम निवेदन
उसकी अस्वीकर्यता को तुम स्वीकारो
प्रेम तो वो बंधन है जिसमे बंधने से
दो ह्रदय एक साथ सांस लेते है
प्रेम किसी जाने वाले में ढूंढोगे 
तो सिर्फ तुम्हें दुःख ही मिलेगा
प्रेम तो जीवन में पुनः लौटता ही है
किसी और रूप में
किसी और वेश में
बस उसे सही समय पर पहचानो
जो चला गया उसे जाने दो

©Abhishek Rajhans
  #brokenbond प्रेम लौटता ही है #nojoto #nojotohindi

#brokenbond प्रेम लौटता ही है nojoto #nojotohindi #कविता

556895cc8474fffc8c07c3503820b910

Abhishek Rajhans

जब कुछ नहीं था
तो तुम थे
जब टूट चुकी थी आशाएं
बिखर चुके थे सपने
सूख गए थे अश्रु
और भीग गया था मन
तो तुम थे
जब एक एक कर
सब छोड़ जा रहे थे
जब दिखा रहे थे सब आंखें
और मार रहे थे ताने
जब कह रहा था कोई पागल
या उड़ा रहा था उपहास
जब हर तरफ था अंधकार
उन संघर्षों में हौसला बढ़ाने को
अकेले सिर्फ तुम थे
आज जब सब ठीक हो गया
खत्म हो गई सारी विपदा
जब आ गई खुशियां
तो उन खुशियों में शामिल होने को
तुम हो ही नहीं कही

©Abhishek Rajhans
  #Butterfly तुम हो नहीं कहीं #nojoto

#Butterfly तुम हो नहीं कहीं nojoto #कविता

556895cc8474fffc8c07c3503820b910

Abhishek Rajhans

ज़िंदगी के अंधेरे को दूर करने
वो एक शख्स जो सूर्य सा उदयमान था
साधारण सा व्यक्तित्व था
असाधारण उनका  प्रभाव था 
मां की तरह प्यार  था
तो पिता की तरह व्यवहार था
जीवन के कैनवास को रंगो से भरने वाला
वो कुशल चित्रकार था
कभी हाथ में खल्ली लिए
तो कभी छड़ी ले कर 
हमेशा पढ़ाने  को जो तैयार था
वो एक शख्स था
जिनका निस्वार्थ भाव था
ज़िंदगी की दिशा बदलने वाला
भटको को राह दिखाने वाला
हमारी पहचान बनाने वाला
वो गुरु हमारा
हमें उनसे गहरा लगाव था

©Abhishek Rajhans
  वो गुरु हमारा #kitaab #nojoto #nojohindi

वो गुरु हमारा #kitaab nojoto #nojohindi #कविता

556895cc8474fffc8c07c3503820b910

Abhishek Rajhans

मैं जानता हूं
तुम जिन उम्मीदों के साथ
जिन सपनों को संजोए 
अपने पिता का घर छोड़ आई 
वो सब तुम्हें नहीं मिला
मुझे भी महसूस होता है कभी -कभी
तुमको कुछ बेहतर मिलना चाहिए था
कभी कभी साथ बैठ जाने से 
लोग एक दूसरे को  समझने लग जाते है
पर हम विवाह के मंडप से पूर्व 
कहीं भी साथ बैठे नहीं
इच्छाएं तो अनंत होती है
और सब कुछ मिल जाए ये  संभव तो  नहीं
स्वीकार करना ही तो समाधान है
समझ जाने से मन का डर खत्म हो जाएगा

मैं जानता हूं
तुम हमेशा मेरा साथ दोगी
हालात कभी भी तुम्हें मुझसे दूर नहीं करेंगे
मेरी हर गलतियों को तुम भुला दोगी
जब भी उलझूंगा तो तुम मुझे सुलझा दोगी
देखो मैं भी स्वार्थी नहीं
ज्यादा कुछ वादा तो नहीं करता
पर तुम्हें हर खुशी दूं  .. 
इतनी कोशिश जरूर करूंगा
बड़ा सा घर या ढेरो नौकर चाकर
शायद मुमकिन नहीं मुझसे
पर जहां  हर कोने में तुम खुद को महसूस कर सको
ऐसा एक घरौंदा  बसा दूंगा
तारों की सैर पर निकलना तो मुश्किल है
पर मेले के झूले पर तुम्हे सीने से लगा लूंगा
मैं जानता हूं 
जैसा तुमने सोचा होगा 
वैसा मैं हो तो नहीं पाया
पर तुम्हारी खुशी के खातिर
खुद को बदलने की कोशिश जरुर करूंगा

अभिषेक राजहंस
रोसरा, समस्तीपुर 
२३/०७/२०२३

©Abhishek Rajhans
  #titliyan मैं जानता हूं
#nojoto #nojotohindi

#titliyan मैं जानता हूं nojoto #nojotohindi #कविता

556895cc8474fffc8c07c3503820b910

Abhishek Rajhans

नहीं पता कैसे
पर जानता हूं 
की दुनिया गोल है
और एक दिन तुम तक जरूर लौट पाऊंगा
भूगोल के टीचर ने पढ़ाया था
कहीं से चलना शुरू करो तो
वापस उसी जगह लौट आते है
क्या सचमुच एक दिन धूमकेतु की तरह 
तुम्हारी  परिधि में लौट पाऊंगा
क्या तुम भी अपनी कक्षा से निकल पाओगी

ज़िंदगी कितना अजीब है ना
कौन हमारे लिए कितना जरूरी है
इसका एहसास हमें तब होता है
जब वो हमारे पास ही नहीं होता
हम लौटना तो चाहते है
पर ज़िंदगी लौटने नहीं देती
खैर जो भी है
इतना ज़रूर यकीन है मुझे
तुम पर और खुद पर भी की
हम एक दूसरे को जरूर याद करेंगे
और आसमां में जब कभी
कोई तारा टूटेगा न 
तो हम थोड़ी नजदीक वाली दोस्ती मांग लेंगे
कभी मंदिर गया तो नही पर गया तो
तुम्हारी खुशियां मांगूंगा
साथ में सिल्लीगुड़ी की हसीन वादियों में
तुम्हारे साथ एक कप केपचिनो मांग लूंगा
हम साथ ज्यादा वक्त बिता नहीं पाए न
इसलिए उस खुदा से तुम्हारे साथ बिताने को
थोड़े से और पल मांग लूंगा
थोड़ी सी और तुम्हारी दोस्ती मांग लूंगा

©Abhishek Rajhans
  #Hum थोड़ी सी दोस्ती...
#nojoto #nojotohindi

#Hum थोड़ी सी दोस्ती... nojoto #nojotohindi #कविता

556895cc8474fffc8c07c3503820b910

Abhishek Rajhans

कभी -कभी हम
जिद्दी बच्चे की तरह हठी हो जाते है
वास्तविकता को महसूस किए बिना
हम सच को स्वीकार नहीं पाते
जैसा हम सोचते है 
वैसा संभव नहीं हो पाता 
तो हम अधीर से हो जाते है
सब कुछ भुला कर आगे बढ़ना
यही जीवन की गति होती है
पर हम समझ ही नही पाते
जैसे एक ही खिलौने के लिए
बच्चा दुनिया अपने सिर पर उठा लेता है
उसी प्रकार हम भी अपने मन को
इन अतृप्त इच्छाओं का गुलाम बना लेते है
और ये इच्छाएं हमारे मार्ग को अवरूद्ध कर देती है
हमे लगता है अगर ये नहीं मिला तो 
हमारा कोई अस्तित्व नहीं 
पर वास्तव में
जब कुछ भी स्थाई नही इस संसार में
तो किस प्रकार अपनी इच्छाओं की वजह से
ज़िंदगी के गीतों के स्वर को खो देना कितना सही है
अगर हमारी योजना नहीं चली
ईश्वर की योजना में क्यों शामिल नहीं हो पाते
ज़िंदगी अनमोल है ,प्यारी है
यहां सब कुछ खो देने के बाद भी
कुछ पाने की उम्मीद हमेशा होती है

©Abhishek Rajhans
  #Pattiyan 
ज़िंदगी में 
#nojoto #nojotohindi

#Pattiyan ज़िंदगी में nojoto #nojotohindi #कविता

556895cc8474fffc8c07c3503820b910

Abhishek Rajhans

तुम लौट आना ऐसे
जैसे सागर से जुदा हो 
लौट आती है लहरे
पतझड़ के बाद 
जैसे निकल आते है
पेड़ो पर हरे-हरे  पत्ते
जैसे लौट आते है
अपने घोंसले में
आसमां में उड़ते परिंदे
तुम लौट आना ऐसे
जैसे लौट आता है
शहर कमाने गया लड़का
और लौट आती हो अंधेरे होते ही
घास काटने गई औरते
तुम लौट आना ऐसे
जैसे लौट आती हो 
देह से निकली आत्मा

तुम्हारे लौटने से
जिंदा हो जायेगा प्रेम
ईश्वर हो जाएंगे स्थापित हृदय में
तुम्हारे लौट आने से 
लिखी जाएंगी प्रेम कविताएं
और उन्हें पढ़ कर 
प्रेम बढ़ता जाएगा 
प्रेम के बढ़ने से समाज में बढ़ेगी करुणा
और टूटती जाएगी भेदभाव की बेड़ियां
आसमां सतरंगी हो जाएगी
और प्रकृति की हरियाली वापस लौट आएगी

©Abhishek Rajhans
  #humantouch तुम लौट आना

#humantouch तुम लौट आना #कविता

556895cc8474fffc8c07c3503820b910

Abhishek Rajhans

बोलती हुई औरतें
अक्सर खटकती रहती हैं
वो चुप्पी साधे नहीं रह सकती
वो नुकीले सवाल करती  है
और तीखे जवाब भी देती है
उसकी पहचान 
 सिर्फ चूड़ी , बिंदी या  सिंदूर से नहीं होती
अपने हौसलों के शोर से जानी जाती है ऐसी औरते
बोलती हुई औरतें

 पुरुषों के बीच
स्वयं को स्थापित  कर  लेती है
अपनी सुरक्षा के लिए
खुद ही खींच लेती है लक्ष्मण रेखा
घूरती हुई नजरों को
 घूरने लग जाती है ये औरते
अपने अधिकारों के लिए
लड़ने लग जाती है ऐसी औरतें
 बोलती हुई औरतें

होती हैं ये भी
मां , बहन , पत्नी या बेटी
पर नहीं बंधती किसी बंधनों में
अपने अस्तित्व का एहसास करवाती रहती है
उठा लेती है जिम्मेदारी अपने कंधो पर
ये चीखती चिल्लाती औरतें
अच्छी नहीं लगती नारी सशक्तिकरण  की 
बातें करने वाले कुछ पुरुषों को
पर समाज में बढ़ती रहनी चाहिए ऐसी औरतें 
बोलती हुई औरतें

©Abhishek Rajhans
  बोलती हुई औरतें #nojoto #nojotohindi

बोलती हुई औरतें nojoto #nojotohindi #कविता

556895cc8474fffc8c07c3503820b910

Abhishek Rajhans

****
जानता हुं की 
अब तुममें और मुझमें 
बहुत फर्क है
मैं चाहकर भी 
अब तुम्हारी चाहत नहीं रख सकता
एक लंबी लकीर सी खींच गई
जिसे शायद पार करना 
हम दोनो में से कोई नहीं चाहता
नियति को जो मंजूर होता है वही होता
पर अगर ऐसा है
तो प्रेम सीमाओं में आखिर क्यों नहीं बंधता
और प्रेम इतना मजबूत क्यों नहीं
जो तुफानों के जोर से दरक जाता है
जिस सफर में निकले थे हम दोनो साथ
उसे प्रेम की चौखट की जगह 
विरह की बेड़ियों में क्यों जकड़ा गया
क्यों नहीं दे पाए गति 
आज इतने सालों के बाद भी
क्यों जिंदा है तुम्हारा प्रेम मेरे भीतर 
क्यों मेरा हृदय इसकी हत्या नहीं कर पाता
क्यों ह्रदय व्याकुलता की मरुभूमि में
तुम्हारा अस्तित्व ढूंढने की कोशिश करता है
क्या कोई भी माध्यम शेष नहीं बचा
तुम्हारे प्रेम को परिभाषित करने के लिए
क्या वक्त मुझे वापस उस दौर में लौटा नहीं सकता
जिसमें तुम्हारी मौजूदगी थी
मैं भी आखिर क्यों वास्तिवकता को स्वीकारना नहीं चाहता
मैं नहीं समझ पाया हमारा प्रेम सफ़र का ही था
जिसके स्वभाव में स्थिरता 
जलजलों को न्योता देने जैसा था
जिसे तुम समझ गई थी
और मैं
आज तक स्वीकार नहीं पाया
तुममें और मुझमें 
बस यही फर्क है।     अभिषेक राजहंस

©Abhishek Rajhans
  बस यही फ़र्क है #Nojoto #Nojotohindi

बस यही फ़र्क है #nojotohindi #कविता

556895cc8474fffc8c07c3503820b910

Abhishek Rajhans

अब जब नकार चुकी हो तुम 
मेरे अस्तित्व को
और नहीं बचा है कोई कारण 
मेरे लिए भी तो 
तुम स्वतंत्र हो कर सजो , संवरो
आगे बढ़ो अपने नए मार्ग पर
नए साथी के साथ
मेरे पुकारने पर भी तुम नहीं लौटोगी
इसलिए आवाज नहीं  लगाऊंगा इस बार 
एक टीस भले रहेगा मेरे अंदर 
फिर भी तुम्हें बस इतना कहूंगा
जाओ आजाद रहो और खुश भी
अपनी अपूर्ण संपूर्णता के श्रृंगार में
उपस्थित रहो सबके सामने 
और स्वीकारने के लिए प्रेम की आलोचना 
 
मैं अक्सर ही चुपचाप रहने वाला लड़का था
जिसने तुम्हारे प्रस्थान को भी स्वीकारा
और कोई तुमसे प्रेम की परिभाषा पूछे
तो कहना मेरे बारे में
तुम मेरी अपराधी नहीं हो
अब कुछ कहने को शेष नहीं
जाओ रौशनी से शरोबार रहो
और मेरे प्रेम को हो सके तो
अपने भीतर समाहित रखो

©Abhishek Rajhans
  अब जब नकार चुकी हो तुम 
#nojoto #nojotohindi

अब जब नकार चुकी हो तुम nojoto #nojotohindi #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile