Nojoto: Largest Storytelling Platform

तस्वीरों में तुम हौ तकदीर कहां से लाएं चन्द कदमों

तस्वीरों में तुम हौ
तकदीर कहां से लाएं
चन्द कदमों के दूरी पर
चान्द चमक रही है
वो आसमान कहां से लाएं

अनगिनत सितारे दामन मैं तुम्हारे
एक रोसन दान कि तलाश
आखिर तूम्हे क्यों हौ
तुम्हारे होठों कि एक हसि के लिए
वौ मुसकुराहट कहा से लाएं

हर पन्ना किताब की अबतो
बिखरने लगा है, तूटे हुए
अरमान जोडने के लिए
ख्वाबों का वौ गुलदस्ता कहा से लाएं ।

©Tafizul Sambalpuri #importance_of_relationship
तस्वीरों में तुम हौ
तकदीर कहां से लाएं
चन्द कदमों के दूरी पर
चान्द चमक रही है
वो आसमान कहां से लाएं

अनगिनत सितारे दामन मैं तुम्हारे
एक रोसन दान कि तलाश
आखिर तूम्हे क्यों हौ
तुम्हारे होठों कि एक हसि के लिए
वौ मुसकुराहट कहा से लाएं

हर पन्ना किताब की अबतो
बिखरने लगा है, तूटे हुए
अरमान जोडने के लिए
ख्वाबों का वौ गुलदस्ता कहा से लाएं ।

©Tafizul Sambalpuri #importance_of_relationship