Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम तो हर कोई कर लेता है, पर निभाता कोई कोई है।

प्रेम तो हर कोई कर लेता है, पर निभाता कोई कोई है। 
आज वो दिन है जब दुनिया में सबसे पहला प्रेम विवाह हुआ और ये दिन महाशिवरात्रि के नाम से जाना गया। 
आज के दिन करोड़ो भक्त अलग-अलग तरह से भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं, 
पर भगवान तो सच्चे भाव के भूखे हैं। इसीलिए आप बस सच्चे मन से गौरिशंकर जी की प्रार्थना कीजिए, वो आपकी प्रार्थना अवश्य सुनेंगे। 
🌹🙏हैप्पी महाशिवरात्रि ❣️ सभी भक्तगणों को🙏🌹

©Dpoonam4
  #mahashivaratri #gaurishankar #shivparvati #devotee #Har Har Mahadev #First love marriage #all devotees #mahakal #mahakal_ke_diwane #Happy Mahashivratri