Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best mahashivaratri Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best mahashivaratri Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutarabic love quotes with english translation, shiv shakti life love shayri 0, rithvik dhanjani and asha negi love story, asha negi and rithvik dhanjani love story, ash and misty love story,

  • 1153 Followers
  • 1250 Stories

–Muku2001

कुछ भक्त तन पर, शिव का टैटू बनवाते हैं ।
 कुछ भक्त शिव को, अपने हृदय में बसाते हैं।

सृष्टि के कण-कण में शिव, जिसने शिव को जान लिया 
| शिव सा जीवन, उसने फिर अपना लिया |

शिव को आत्मसात करो, गलत राह पर न चलो | 
मान-सम्मान सबका करो, खुद पर न अभिमान करो |

गलत चाह न रखो उचित कर्म करते रहो | 
हौसला और फैसला, दोनों तुम्हारे ही पास; 
उम्मीद सिर्फ शिव से रखो ।

©–Muku2001 #mahashivaratri #Shiva #शिव #महाकाल #Shiv

Shipra Pandey ''Jagriti'

#mahashivaratri

read more
सुनो प्रिय...!
बस इतना है कहना 
राधा / 
रुकमिनि /
मीरा
सीता /
या फिर
सती या पार्वती

मैं कुछ भी बनूँ... 
तुम बस शिव ही रहना...
कृष्ण सा प्रेम तो हो
राम सा मर्यादा भी रहे
पर साथ देना तो बस शिव सा..।

अनादिकाल तक बस तुम ही रहना 
जब आवे विरह की बेला
मेरे वियोग में तुम समाधिस्त हो जाओ
जब भी होना हो तुमसे दूर
सहन करनी पड़े अनादि से अंत की पीड़ा
मैं हो जाऊँ शून्य में विलीन
जलती रहूँ तुम्हारे अनंत राग में
धधकती अग्नि में 
और तुम
उस वेदना को लिये
संसार से परे
इक नवीन ऊर्जा के लिये
मेरे वियोग में चुनना तप / समाधि

कुछ भी बनूँ मैं
तुम शिव बनकर देना मेरा साथ।

©Shipra Pandey ''Jagriti' #mahashivaratri

Moksha

#mahashivaratri

read more
आप सभी को महाशिवरात्रि की
 हार्दिक शुभकामनाएं
ईश्वर आपको हमेशा खुश रखे 
सुःख, वैभव, एश्वरय प्रदान करे...
ॐ नमोः पार्वतय पतय नमो नमः 🙏🏻🙏🏻

©Moksha #mahashivaratri

Nitin Kuvade

#mahashivaratri

read more
मैं देख रहा तेरी और 
तू मेरी और देखे तो
 कुछ बात बने,
मैं बैठा हु दर पर तेरे,
तू मेरे मन मंदिर मे बैठे तो 
कुछ बात बने,
तू सुन रहा सारे जग की 
तू मेरी सुने तो कुछ बात बने,,
ये जग तुझे अघोड़ी कहता,
तू मुझे भी मोह माया से परे 
रखे तो  कुछ बात बने,,
जग तुझे पुष्प बेल पात्र चढ़ाता,
तू मेरे अश्रुओ को पुष्प 
समझें तो  कुछ बात बने,,
हर कोई तुझे प्रसन्न करने मे लगा,
तू सच्ची भक्ति मुझे दे 
तो कुछ बात बने,,
जग नाना प्रकार से रिझाये तुझे
तू मुझसे स्वयं रिझे तो, कुछ बात बने,
धरती मे, गगन मे इस सृष्टि के 
कण कण मे तू ही तू बसा,
इस मन के किसी कोने मे 
तू पल भर ही विराजे तो कुछ बात बने,,
मृत अमृत के बिच का तू अंतर,
तू है सौम्य, तू ही भयंकर,,
तेरी भयंकरता मे भी 
सौम्यता पाऊ तो कुछ बात बने,,
मन मे बैठी विस्मय छाया,
ना जाने इससे क्या पाया,
ये भावो का गहरा सागर 
तुझसे ही मिली है ये काया,,
करू भावो के मोतियों से श्रृंगार तेरा,
तेरी दी काया तुझमे ही मील 
जाए तो कुछ बात बने 
मैं देख रहा तेरी और 
तू मेरी और देखे तो कुछ बात बने,...
✍️नितिन कुवादे...
#mahadev  #mahashivratri 
26-02-2025

©Nitin Kuvade #mahashivaratri

manoj kumar yadav

#mahashivaratri

read more
---------------------------------------------------------
चार  दिन  की  ज़िंदगी  है  मुस्कुराना ‌‌ सीख ले।
छोड़ शिकवे हर किसी से दिल लगाना सीख ले।
कष्ट  ‌ तेरे   दूर    होंगे   एक   ही  पल  में  यहां।
नाम  शिव  का मुश्किलों में गुनगुनाना सीख ले।
---------------------------------------------------------

©manoj kumar yadav #mahashivaratri

Yashpal singh gusain badal'

#mahashivaratri आज का विचार

read more
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । 
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

©Yashpal singh gusain badal' #mahashivaratri  आज का विचार

बेजुबान शायर shivkumar

रंग तेरी तपस्या का ऐसा चढ़ा 
हर जन्म शिव तेरा हुआ 
बिना शक्ति शिव शव हुआ 
ये बात खुद शिव ने कहा।

तू आई तो इस अवघड घर बाहर आई 
भूतों की टोली में नई जान आई।

विष पान को कंठ में तू ही रोक सकी 
शिव के लिए तू ही सती हो सकी।

हर जन्म तेरा साथ शिव को भी है भाता
 बिना शक्ति शिव कहा पूजा जाता।

यू ही नहीं वो तेरा क्रोध 
रोकने चरणों में आ जाता 
तेरे हर जन्म की मुंडो की 
माला ओ धारण कर अपना प्रेम जताता ।

नमः शिवाय🙏

©बेजुबान शायर shivkumar #mahashivaratri #महाशिवरात्रि #ओम_नमः_शिवाय #omnamahshivaya

अल्हड़ कृष्ण

#mahashivaratri Hinduism bhakti

read more
ॐ अघोरेभ्यो अथ घोरेभ्यो घोरघोरतरेभ्यः । 
सर्वेभ्यः सर्वशर्वेभ्यो नमस्ते अस्तु रुद्ररूपेभ्यः ||
🙏🙏🙏

©अल्हड़ कृष्ण #mahashivaratri  Hinduism bhakti

Baishali Mandal

#mahashivaratri

read more
🙏💐Happy Mahashivratri🕉 to Everyone! 💐🙏

©Baishali Mandal #mahashivaratri

3 Little Hearts

#mahashivaratri

read more
जन्म उज्जैन में हो मेरा,
ओंकारेश्वर में मैं पल जाऊं..
खेल खेलूं नागेश्वर के साथ,
सोमनाथ सा ढल जाऊं !!
त्रयंबकेश्वर से शिक्षा मिले,
भीमाशंकर सा बल पाऊं..
घृष्णेश्वर से मुझे ज्ञान मिले,
मल्लिकार्जुन के चरण पकड़ कर तर जाऊं...
रामेश्वर से मुझे राम मिले और वैद्यनाथ से विजय पाऊ
हो केदारनाथ में दिन आखिरी, और काशी में मैं मर जाऊं..!!

©3 Little Hearts #mahashivaratri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile