Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक- खुशामद किसी की अब होती नहीं हमसे ---

White शीर्षक- खुशामद किसी की अब होती नहीं हमसे
---------------------------------------------------------------------
खुशामद किसी की अब होती नहीं हमसे।
जरूरत हो जिसको वह, आ जाये हम तक।।
चाहते नहीं हैं अब हम, करना गुलामी।
मोहब्बत हो जिसको वह, आ जाये हम तक।।
खुशामद किसी की अब-----------------------।।

जताते थे हमको अपनी मजबूरियाँ।
मजबूर थे जब उनकी मदद को।।
मंजूर नहीं हमको अब सिर झुकाना।
मिलना हो जिसको वह, आ जाये हम तक।।
खुशामद किसी की अब------------------।।

रहम हमपे क्यों उनको आया नहीं।
सितम जब हमपे किसी ने किये थे।।
नहीं अब पसंद उनसे हाथ मिलाना।
कहना हो जिसको कुछ, आ जाये हम तक।।
खुशामद किसी की अब-------------------।।

दिखावे के रिश्तें हम नहीं मानते।
बताते नहीं हमको मतलब धर्म का।।
यहाँ मतलबी बताओ कौन नहीं है।
देखना हो जिसको सच, आ जाये हम तक।।
खुशामद किसी की अब-------------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #गज़ल
White शीर्षक- खुशामद किसी की अब होती नहीं हमसे
---------------------------------------------------------------------
खुशामद किसी की अब होती नहीं हमसे।
जरूरत हो जिसको वह, आ जाये हम तक।।
चाहते नहीं हैं अब हम, करना गुलामी।
मोहब्बत हो जिसको वह, आ जाये हम तक।।
खुशामद किसी की अब-----------------------।।

जताते थे हमको अपनी मजबूरियाँ।
मजबूर थे जब उनकी मदद को।।
मंजूर नहीं हमको अब सिर झुकाना।
मिलना हो जिसको वह, आ जाये हम तक।।
खुशामद किसी की अब------------------।।

रहम हमपे क्यों उनको आया नहीं।
सितम जब हमपे किसी ने किये थे।।
नहीं अब पसंद उनसे हाथ मिलाना।
कहना हो जिसको कुछ, आ जाये हम तक।।
खुशामद किसी की अब-------------------।।

दिखावे के रिश्तें हम नहीं मानते।
बताते नहीं हमको मतलब धर्म का।।
यहाँ मतलबी बताओ कौन नहीं है।
देखना हो जिसको सच, आ जाये हम तक।।
खुशामद किसी की अब-------------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #गज़ल
gurudeenverma5507

Gurudeen Verma

New Creator
streak icon45