Nojoto: Largest Storytelling Platform

मार ही डालें हमें बे-मौत ये दुनिया वाले, हम जो जिन

मार ही डालें हमें बे-मौत ये दुनिया वाले,
हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते है।
फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से।
सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
लोगों की आँखों में खटकने का भी एक मजा है।
हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।
🙋

©अ..से..(अखिलेश).$S....'''''''''!
  Dhokha Dene Wale Mujhse Dur Rahe....🤗

Dhokha Dene Wale Mujhse Dur Rahe....🤗 #शायरी

267 Views