Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस रंग में तुम, उस रंग में हमने        बस तुमसे प

जिस रंग में तुम, उस रंग में हमने
       बस तुमसे प्यार किया हैं,,
ना कुछ सोचा, ना कुछ जाना
       बस अपना दिल, तुम पर हार दिया हैं,,
हमें लेना नहीं, तुम्हारे रंग-रूप से कुछ
       ना जाननी हैं, तुम्हारी कोई योग्यता,,
मेरे निगाहों में, तो ऐ मेरे मनमोहन
       तूं ही हमेशा, सर्वोपरि रहा,,
तेरा श्याम रंग हीं मुझे भाने लगा,
       तूं ऐसे पसंद मुझको आने लगा,,
अगर अब कोई पूछता हैं, आखिरी ख्वाहिश मेरी 
       मेरा मन, बस श्याम नाम बताने लगा,,

©Radhika
  #NojotoHindi #वास्तविक सौंदर्य