Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्त्री जब #मौन हो जाएं अपना कोई #अधिकार ना दिखाए



स्त्री जब #मौन हो जाएं
अपना कोई #अधिकार ना दिखाएं
#नाज #नखरे सब भूल जाएं
बस जी हुजूरी ही #निभाएं

                          समझ लेना तुमने उसे #खो दिया है
                           उसका #सब #कुछ तुमने ले लिया है
                           वो साथ होकर भी साथ #नहीं है
                            उसके हाथों में तेरा #हाथ नहीं है

वो अब #थक चुकी है
और #रुक भी चुकी है
उसमें अब #रवानी नहीं
बस #दरिया का पानी है

                          तुम #सोचते हो तुमने उसे जीत लिया
                            अपने अनुरूप #हासिल किया
                              #नहीं जनाब तुम हार चुके हो

जो तुम्हारे #साथ है
वो बस #एक काया है
जिसे तुम्हारे #गुरुर ने भरमाया है..,,,,

©Shivangi Priyaraj