Find the Best गुरुर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतोड़ेंगे गुरुर इश्क़ का शायरी, गुरुर ब्रह्मा श्लोक का अर्थ, गुरुर का अर्थ, गुरुर meaning in english, इतना गुरुर मत कर,
ललेश अजनबी,,,
Red sands and spectacular sandstone rock formations तुम्हारा गुरुर भी तुम्हारी तरह है यह तब टूटेगा जब तुम टूटोगे... ख्याल रखना 🙏🙏 ©ललेश अजनबी,,, #गुरुर
shubhammishra
#माइकल_जैक्सन 150 #साल जीना चाहता था! किसी सेे हाथ मिलाने से पहले दस्ताने पहनता था! लोगों के बीच में जाने से पहले मुंह पर मास्क लगाता था ! अपनी देखरेख करने के लिए उसने अपने घर पर 12 #डॉक्टर्स नियुक्त किए हुए थे ! जो उसके सर के बाल से लेकर पांव के नाखून तक की #जांच प्रतिदिन किया करते थे! उसका #खाना लैबोरेट्री में #चेक होने के बाद उसे खिलाया जाता था! स्वयं को व्यायाम करवाने के लिए उसने 15 लोगों को रखा हुआ था! माइकल जैकसन अश्वेत था, उसने 1987 में प्लास्टिक #सर्जरी करवाकर अपनी त्वचा को गोरा बनवा लिया था! अपने काले मां-बाप और काले दोस्तों को भी छोड़ दिया। गोरा होने के बाद उसने गोरे मां-बाप को #किराए पर लिया! और अपने दोस्त भी गोरे बनाए शादी भी गोरी औरतों के साथ की! नवम्बर 15 को माइकल ने अपनी नर्स डेबी रो से विवाह किया, जिसने प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर (1997) तथा पेरिस माइकल केथरीन (3 अपैल 1998) को जन्म दिया। वो डेढ़ सौ साल तक जीने के लक्ष्य को लेकर चल रहा था! हमेशा #ऑक्सीजन वाले बेड पर सोता था उसने अपने लिए अंगदान करने वाले #डोनर भी तैयार कर रखे थे! जिन्हें वह खर्चा देता था, ताकि समय आने पर उसे किडनी, फेफड़े, आंखें या किसी भी शरीर के अन्य अंग की जरूरत पड़ने पर वह आकर दे दें, उसको लगता था वह पैसे और अपने रसूख की बदौलत मौत को भी #चकमा दे सकता है, लेकिन वह गलत साबित हुआ। 25 जून 2009 को उसके दिल की #धड़कन रुकने लगी, उसके घर पर 12 डॉक्टर की मौजूदगी में हालत काबू में नहीं आए, सारे शहर के डाक्टर उसके घर पर जमा हो गए, वह भी उसे नहीं #बचा पाए। उसने 25 साल तक डॉक्टर की सलाह के विपरीत, कुछ नहीं खाया! अंत समय में उसकी हालत बहुत खराब हो गई थी , 50 साल तक आते-आते वह पतन के करीब ही पहुंच गया था और 25 जून 2009 को वह इस दुनिया से #चला गया ! जिसने अपने लिए डेढ़ सौ साल जीने का इंतजाम कर रखा था! उसका इंतजाम धरा का धरा रह गया! जब उसकी बॉडी का #पोस्टमार्टम हुआ तो डॉक्टर ने बताया कि, उसका शरीर हड्डियों का ढांचा बन चुका था! उसका सिर गंजा था, उसकी पसलियां कंधे हड्डियां टूट चुके थे, उसके शरीर पर अनगिनत सुई के निशान थे, प्लास्टिक सर्जरी के कारण होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए एंटीबायोटिक वाले दर्जनों इंजेक्शन उसे दिन में लेने पड़ते थे! माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को 2.5 #अरब लोगो ने #लाइव_देखा था। यह अब तक की सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट हैं। माइकल जैक्सन की #मृत्यु के दिन यानी 25 जून 2009 को 3:15 PM पर, Wikipedia,Twitter और AOL’s instant messenger यह सभी #क्रैश हो गए थे। उसकी मौत की खबर का पता चलते ही गूगल पर 8 लाख लोगों ने माइकल जैकसन को सर्च किया! ज्यादा सर्च होने के कारण #गूगल पर सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम हुआ था! और गूगल क्रैश हो गया, ढाई घंटे तक गूगल काम नहीं कर पाया! मौत को चकमा देने की सोचने वाले हमेशा मौत से चकमा खा ही जाते हैं! सार यही है, बनावटी दुनिया के बनावटी लोग कुदरती मौत की बजाय बनावटी मौत ही मरते हैं! "क्यों करते हो #गुरुर अपने चार दिन के #ठाठ पर , मुठ्ठी भी खाली रहेंगी जब पहुँचोगे #घाट पर"... धनवान होना गलत नहीं है , बल्कि....... "सिर्फ धनवान होना गलत है" आइए ज़िंदगी को पकड़ें, इससे पहले कि, जिंदगी हमको पकड़ ले❗️ खुल कर जियो दोस्तों, मौत तो अटल सत्य है, उस को तो आना ही है 🙏🙏🌹 Manish Gupta ©shubhammishra #titliyan
विवेक कुमार
ए मंजिल यूं मत इतरा हमारी मजबूरी पर तेरी औकात बस इतनी सी है, बस कुछ ही कदम दूर है, कड़ी मेहनत के गुरुर से टूटने में। ©Vivek Kumar #गुरुर #Books
mamta gupta
जो बन्द हुए दरवाजे रिश्तो के चलो आज फिर से खटखटाते है एक नई पहल फिर से करें, चलो दिल से रिश्ते आज निभाते है। जरा सी जिद की वजह से, रिश्तो में जो दूरियां बढ़ी है। प्रेम से मिल-बैठकर हम उस फ़ासलों को आज मिटाते है। सुनो अपनेपन की नदी में से, अहम का खारा पानी हटाते है आज बेवजह ही सही चलो हम अपनो का हालचाल पूछ आते है। कुछ कदम तुम चलो कुछ हम चले दिलो में भरी कड़वाहट मिटाते है अदब औऱ लिहाज में गुजरे जिंदगी। चलो,गुरुर आसमानी आज मिटाते है। जो बन्द हुए दरवाजे रिश्तो के, चलो आज फिर से खटखटाते है। ममता गुप्ता✍️ ©mamta gupta #रिश्ते #गुरुर
Pushpa Rai...
लोग न जाने किस बात का गुरूर करते हैं मैंने हर शाम सूरज को इसी आसमान में अंधेरों में विलुप्त होते देखा है ©Pushpa Rai... #गुरुर किस बात का...!! #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोक्वोट्स
#गुरुर किस बात का...!! #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोक्वोट्स
read moreAdv.Poonam Bharti
मुख्तसर सा गुरुर भी जरूरी है जीने के लिए वरना दुनियां पीठ को पायदान बना देती हैं ©Adv.Poonam Bharti #गुरुर
Shivangi Priyaraj
स्त्री जब #मौन हो जाएं अपना कोई #अधिकार ना दिखाएं #नाज #नखरे सब भूल जाएं बस जी हुजूरी ही #निभाएं समझ लेना तुमने उसे #खो दिया है उसका #सब #कुछ तुमने ले लिया है वो साथ होकर भी साथ #नहीं है उसके हाथों में तेरा #हाथ नहीं है वो अब #थक चुकी है और #रुक भी चुकी है उसमें अब #रवानी नहीं बस #दरिया का पानी है तुम #सोचते हो तुमने उसे जीत लिया अपने अनुरूप #हासिल किया #नहीं जनाब तुम हार चुके हो जो तुम्हारे #साथ है वो बस #एक काया है जिसे तुम्हारे #गुरुर ने भरमाया है..,,,, ©Shivangi Priyaraj
Lotus banana (Arvind kela)
#स्त्री_का_मौन स्त्री जब #मौन हो जाएं अपना कोई #अधिकार ना दिखाएं #नाज #नखरे सब भूल जाएं बस जी हुजूरी ही #निभाएं समझ लेना तुमने उसे #खो दिया है उसका #सब #कुछ तुमने ले लिया है वो साथ होकर भी साथ #नहीं है उसके हाथों में तेरा #हाथ नहीं है वो अब #थक चुकी है और #रुक भी चुकी है उसमें अब #रवानी नहीं बस #दरिया का पानी है तुम #सोचते हो तुमने उसे जीत लिया अपने अनुरूप #हासिल किया #नहीं जनाब तुम हार चुके हो जो तुम्हारे #साथ है वो बस #एक काया है जिसे तुम्हारे #गुरुर ने भरमाया है.. ©Lotus banana (Arvind kela)