*पछताने से क्या होगा* बीत गई सो बात गई रोने गाने से क्या होगा? बीता पल वापस ना आये पछताने से क्या होगा? थोड़े दिन हैं शेष ज़िन्दगी के फुर्सत मिल जायेगी, ताकत नहीं बचेगी तन में अकुलाने से क्या होगा? नए-नए अवसर आयेंगे जीवन सफल बना 'गुंजन', करो सत्य का अनुपालन कसमें खाने से क्या होगा? --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #पछताने से क्या होगा#