Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जो लिख रहा हूं मैं, ये तुम्हारे लिए एक पैगाम हो

ये जो लिख रहा हूं मैं, ये तुम्हारे लिए एक पैगाम होगा।
मेरे दिल से जो तुम तक जाए, वो ख्वाहिश वो अरमान होगा।
और जो बिछड़े तुम, तो कुछ बदल सा गया हूं मैं,
अब जो मिलेगा सबसे, वो एक अलग ही इंसान होगा।
ये जो लिख रहा हूं मैं, ये तुम्हारे लिए एक पैगाम होगा।

बेगुनाहों की दुनिया में, अब मुझ पर भी इल्ज़ाम होगा।
तुमसे दूर जाने की हर कोशिश, हर तरीका नाकाम होगा।
और अबके अगर मिले हम, तो बिछड़ने नही दूंगा मैं,
इस बार कहानी फिर वही, पर सुहाना इसका अंजाम होगा।
ये जो लिख रहा हूं मैं, ये तुम्हारे लिए एक पैगाम होगा।

©Nick's_Thoughts
  waiting for you....
#Love #Shayari #Hope #you #Life

waiting for you.... Love Shayari #Hope #you Life #शायरी

86 Views