White दिल में फितूर जो भी सवार है l

White दिल में फितूर जो भी सवार है l
                  मेरे मचान का अब वो गुबार है।


ये, जो  आफताब है उधार है 
               मेरे रंजो - ग़म  का शिकार है। 


ना, चमन में रंग ओ बहार है 
               न, ही। जहन भी बे करार है।


मेरे  ख्वाब,  में जो खुमार है
               वो  प्यार , की अब बयार है।


ये, खुलूस। में जो  सुमार है 
                  यही  वक्त  से ये, पुकार  है। 


खड़ा ना कर इस मोड़ पर
                     वहां  हार  है, बस  हार  है।।

©SHIVAM MISHRA
  #sad_quotes 
#लव 
#कहानी 
#हकीकत 
#SAD  Astral  आधुनिक कवयित्री  ANOOP PANDEY  saumya mishra  Voice_of_Amrita
play