Nojoto: Largest Storytelling Platform

// ख़ुशामदी टट्टुओं का ही चलता है सिक्का // ख़ुशा

// ख़ुशामदी टट्टुओं का ही चलता है सिक्का //

ख़ुशामदी  टट्टुओं का  ही तो अब चलता है सिक्का  इस दुनिया में,
दिन-रात  शराफत से काम  करने वालों की कीमत नहीं इस जहांँ में,

हुनर के बल  पर कोई आगे बढ़ना  चाहे तो उसे गिराने वाले बहुत हैं,
खुशामदी टट्टूओं की गद्दारी को अमृत समझ कर पीने वाले बहुत हैं,

स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, हॉस्पिटल चाहे हो वो राजनीति का अखाड़ा,
झूठे दिखावे की चासनी घोलने वालों का ही तो हर तरफ़ बोलबाला,

ऐसे लोग तो काम निकल जाने पर लात मारने से भी नहीं कतराते हैं,
स्वाभिमान तो इनमें होता ही नहीं ये तो बस अपना ही लाभ देखते हैं,

ऐसे लोगों से तो दुश्मन भले हैं जो कम से कम सामने से वार करते हैं,
इन लोगों की योजना भी भाप नहीं  सकते ऐसी मीठी छुरी चलाते हैं।

©Mili Saha
  ख़ुशामदी टट्टुओं का ही चलता है सिक्का
#Joker 
#nojotohindi 
#nojotopoetry 
#sahamili 
#poem 
#writer  
Hardik Mahajan Adarsh S Kumar Puja Udeshi
milisaha6931

Mili Saha

Silver Star
Growing Creator

ख़ुशामदी टट्टुओं का ही चलता है सिक्का #Joker #nojotohindi #nojotopoetry #sahamili #poem #writer Hardik Mahajan @Adarsh S Kumar Puja Udeshi #ज़िन्दगी

1,637 Views