Nojoto: Largest Storytelling Platform

महाराजा एक्सप्रेस सा अंदाज़ है उसका, रोयल एक्सप्रेस

महाराजा एक्सप्रेस सा अंदाज़ है उसका,
रोयल एक्सप्रेस सी चाल,
इश्क़ उसका राजधानी, शताब्दी जैसा तेज़ दरार,
ना जाने अब क्या ख़ता गुजरी मेरे यार,
धीरे-धीरे एक्सप्रेस से पैसेंजर पर आने लगा प्यार,
मिलता था सिग्नल जिसको पहले,
अब इन्जार कराने लगा,
लगा दरख्वास्त आपनी महोब्बत की पटरी पर रहते,
पटरी भी हाथ से न निकल जाए,
अपनी महाराजा, रोयल एक्सप्रेस की रफ़्तार यही न रुक जाए।।  महाराजा एक्सप्रेस से पैसेंजर पर आने लगे है,
महोब्बत की राह छोड़ जाने लगे है।।

#express #royal #train #प्यार #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16
महाराजा एक्सप्रेस सा अंदाज़ है उसका,
रोयल एक्सप्रेस सी चाल,
इश्क़ उसका राजधानी, शताब्दी जैसा तेज़ दरार,
ना जाने अब क्या ख़ता गुजरी मेरे यार,
धीरे-धीरे एक्सप्रेस से पैसेंजर पर आने लगा प्यार,
मिलता था सिग्नल जिसको पहले,
अब इन्जार कराने लगा,
लगा दरख्वास्त आपनी महोब्बत की पटरी पर रहते,
पटरी भी हाथ से न निकल जाए,
अपनी महाराजा, रोयल एक्सप्रेस की रफ़्तार यही न रुक जाए।।  महाराजा एक्सप्रेस से पैसेंजर पर आने लगे है,
महोब्बत की राह छोड़ जाने लगे है।।

#express #royal #train #प्यार #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16