कहीं खो गया हु इसलिए खुद को ढूँढने लगा हु। बहुत दर्द मिला है अपनो से इसलिए अपने काम से काम रखने लगा हु। बहुत चुभती थी बातें मेरी लोगों को इसलिए अब जुबान पर लगाम रखने लगा हु। मेरा अपनो से ही भरोसा टूट गया अब विश्वास के नाम से डरने लगा हु। कहीं खो गया हु इसलिए खुद को कहीं ढूँढने लगा हु। -दिनेश मेहरडा ©DINESH MEHRADA #ek_alfaaz🖤 #ek_ahsaas_mere_jazbaat #ek_ajnabi_writer #ek_aadhori_khawaish #alone