Nojoto: Largest Storytelling Platform
dineshmehrada9413
  • 11Stories
  • 13Followers
  • 83Love
    8.5KViews

DINESH N MEHRADA

आपका साथ मेरी पहचान

  • Popular
  • Latest
  • Video
34153c91a0500cfafc9716ee9c4d7b01

DINESH N MEHRADA

White अपने दिल का जख्म छिपता रहूंगा
तुझे अपनी मोहब्बत बताता रहूंगा।
तू अब आ या ना तेरी मर्जी
मैं तेरी राहों में पलके बिछाता रहूंगा।
रोज लिखता रहूंगा तेरी यादों में गजले
रोज बिरहा के गीत गुनगुनाता रहूंगा।
अब जैसे अंधेरे से महुब्बत हुई 
उजाले से खौफ खाता रहूंगा।
खुद ही हार कर बैठ जाऊंगा एक दिन
भला कब तक तुझे समझाऊंगा।
जिस सफ में बरबाद हुआ था मजनू 
उसी सफ में कभी मैं भी नजर आऊंगा।
मेरे जिस्म में सांस बाकी है जबतक 
मेरी जान, तेरे से इश्क निभाता रहूंगा।

©DINESH N MEHRADA #Sad_Status   शायरी हिंदी

#Sad_Status शायरी हिंदी

34153c91a0500cfafc9716ee9c4d7b01

DINESH N MEHRADA

तू नहीं तो कोई और सही
कोई और नहीं तो कोई और सही



बहुत बड़ी है दुनिया,
मिलेंगे लाखों हसीं इस जमाने में
सनम तू अकेली तो नहीं

©DINESH N MEHRADA
  #outofsight
34153c91a0500cfafc9716ee9c4d7b01

DINESH N MEHRADA

अब 2022 पूरा होने वाला है।
मेरे लिए बदलाव हमेशा मुश्किल रहा है।
क्योंकि हमेशा ये लगता है, कि जो अब होगा वो पास्ट से अच्छा होगा
और ये बैटर के चक्कर में हम कितना प्रेचर लगा देते है,
नए सफर का मजा ही भूल जाते है।
अच्छे खासे दिल को हम खुद ही तोड़ देते है।
तो इस न्यू ईयर पर मैं श्रेष्ठ होने की उम्मीद नहीं कर रहा,
बस चाहता हु क
इतफाक से भरे रास्ते थोड़े ज्यादा खुलने चाहिए,
अच्छा हो या बुरा ये साल मेरा होना चहिए।
welcome 2023

©दिनेश मेहरडा #Mind
34153c91a0500cfafc9716ee9c4d7b01

DINESH N MEHRADA

कितनी कमाल की बात है
क्लास में हम जिन स्टूडेंट्स से लड़ाई करते थे,
आज स्कूल खत्म होने के बाद उन्ही की याद आती है।
वो दोस्तो का ग्रुप भी कही खो सा गया है,
जिनके बिना हम स्कूल भी नही जाते थे।
और जिनके बिना एक पल न गुजरता था,
आज उनसे मिले पता नी कितना वक्त हो गया,
जिंदगी कहा से कहा ले आई।
जिंदगी में चाहे कही भी रह ले,
वो स्कूल वाली मस्तियां, यादें और सुकून कहीं नहीं है।
  ...... Miss you kamino

©दिनेश मेहरडा
  #old_memories
34153c91a0500cfafc9716ee9c4d7b01

DINESH N MEHRADA

रूठा भी नहीं है, याद भी नहीं करता
मेरा यार आजकल मुझसे बात भी नहीं करता
धीरे-धीरे करके मैने बहुत दोस्त खो दिये
वजह ये है कि वजह ही नहीं थी कोई
बस जैसे ही हमारे राश्ते अलग हुए बातें भी अपने आप खत्म हो गयी
साथ बिताया पल उनका याद आता है पर अकेला हँस लेता हु
मेरे बहुत दोस्त हुआ करते थे पर अब गिनती के रह गए है
जितनी तेजी से लोग आ रहे थे
अब उतनी ही तेजी से जा रहे है
एक ही शहर में रहते है पर हम मिलते नहीं
एक-दूसरे के स्टेटस देखते है पर कुछ बोलते नहीं
कोई किसी को छोड़ता नहीं है सब छूट जाते है
हमने भागते रहने को इतना सीरियसली ले लिया कि ठहरकर कुछ सोचते ही नहीं
जरूरी नहीं की लोग झगड़े के बाद ही अलग होते है
या बात बन्द होने की कोई वजह होती है
शायद कुछ रिश्तों का वक्त ही सीमित होता है
जबतक वो साथ है तबतक यादें बना लेनी चाहिए
अच्छा लगेगा

©दिनेश मेहरडा कुछ अपना अंदाज
#yaariyan

कुछ अपना अंदाज #yaariyan #ज़िन्दगी

34153c91a0500cfafc9716ee9c4d7b01

DINESH N MEHRADA

#thought
#hindiwritings
34153c91a0500cfafc9716ee9c4d7b01

DINESH N MEHRADA

क्यों लोग एक दूसरे से इतना जलने लगे है। 
क्यों खुद को बुरा बनाने लगे है। 
क्यों अपने सरल व्यक्तित्व को भुलाने लगे है। 
क्यो सामने वाले में कमी ढूँढने लगे है। 
क्यों लोगों की बुराईयां करने लगे है। 
क्यों खुद का ध्यान रखना भूलने लगे है। 
आखिर क्यों खुद को गलत बनाने लगे है। 
क्यों अपना असली उद्देश्य भुलाने लगे है। 
क्यों भेड़- चाल के पीछे भागने लगे है। 
क्यों दूसरों को चोट पहुंचाने लगे है। 
क्यों दूसरे के दुःख मे खुद की खुशी ढूँढने लगे है। 
क्यों इंसान इतना बदलने लगा है। 
क्यों लोग एक- दूसरे से इतना जलने लगे है। 
आखिर क्यों खुद को इतना बुरा बनाने लगे है।

©दिनेश मेहरडा जीवन
#Jeevan
34153c91a0500cfafc9716ee9c4d7b01

DINESH N MEHRADA

... 

#popularonnojoto
34153c91a0500cfafc9716ee9c4d7b01

DINESH N MEHRADA

#praveenstoryteller
34153c91a0500cfafc9716ee9c4d7b01

DINESH N MEHRADA

राश्ते बड़े कठिन थे, पर हम चलते रहे। 
लोग गिराने में लगे रहे, पर हम संभलते रहे। 
आता नहीं था हमें वक्त के साथ ढलना, 
देख बदलते चेहरे, हम भी बदलते रहे। 
वे अपने ही थे जो काट रहे थे पंख हमारे, 
पर हम अपनी जिद के साथ आसमां में उड़ते रहे। 
हम जानते थे पीठ पीछे खंजर किसके है, 
वो ना हो जाए बदनाम इसलिए हम मुकरते रहे। 
मैने देखे थे आग की लपटों में कुछ चेहरे, 
वो घर जलाने वाले भी मेरे अपने थे।

©दिनेश मेहरडा #dineshmehrada
#Time
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile