Nojoto: Largest Storytelling Platform

मच्छर दिखने में छोटा हूँ मै मुझसे डरते लोग पीता ह

मच्छर

दिखने में छोटा हूँ मै
मुझसे डरते लोग
पीता हूँ सबका लहू
फैलाता हूँ रोग

मच्छरदानी में छुपते
उसमें भी घुस जाता
उन्हें चुनौती दे करके
जबरन सुई लगाता

जिसके कानों में जाकर
गाता हूँ मैं गाना
उसका गहरी नींद में
मुश्किल है सो पाना

करतब मेरा देख कर
कोई बजाता ताली
कोई गुस्से में आकर
देने लगता गाली

बेखुद फर्क नहीं पड़ता
इन बातों का मुझपर
सबके घर में जाता हूँ
शीशमहल या छप्पर

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #मच्छर
मच्छर

दिखने में छोटा हूँ मै
मुझसे डरते लोग
पीता हूँ सबका लहू
फैलाता हूँ रोग

मच्छरदानी में छुपते
उसमें भी घुस जाता
उन्हें चुनौती दे करके
जबरन सुई लगाता

जिसके कानों में जाकर
गाता हूँ मैं गाना
उसका गहरी नींद में
मुश्किल है सो पाना

करतब मेरा देख कर
कोई बजाता ताली
कोई गुस्से में आकर
देने लगता गाली

बेखुद फर्क नहीं पड़ता
इन बातों का मुझपर
सबके घर में जाता हूँ
शीशमहल या छप्पर

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #मच्छर