White क्या कभी सोचा है की आप क्यों हमेशा असफल और उदाश सा महसूस करते हैं।वो इसलिए हमे ज्यादातर वही चीज़ें face करनी पड़ती हैं। जो हमने सोची भी नहीं होती। कभी खुद से पूछ कर देखना क्या है ऐसा जो आपने चाहा और आपको मिल भी गया हो । आप चाहे कितना कमा लें कितने बड़े औहोदे पर पहुंच जाएं आधी से ज्यादा चीज़ें तो आप खो भी चुके होते है । जिसका अधूरापन आपको मंजिल मिलने के बाद भी खुश नहीं रहने देता। उदाहरण के तौर पर आज आपको आज कोई अच्छी कार खरीदनी है।पर उतने पैसे नहीं है। लेकिन कल हो सकता है कि आपके पास नेम फेम सब हो पर कार मैं घूमने का मन ही ना हो। अकसर चीज़ें आपको तभी हासिल होती हैं जब उन चीजों की वैल्यू ही आपकी नज़र मैं खत्म हो जाति है । यही तो तकदीर का सबसे बुरा खेल है । कई बदकिस्मत गरीब लोग जब कल अचानक से अमीर हो जाते है । तब उस खुशी को जाहिर करने के लिए उसके मां बाप भी उसके पास नही होते । दोस्तो ये ही वो अधूरापन होता है जिसकी जगह हमेशा खाली रह जाती हैं। जिंदगी इस तरह से हमेशा हमारे साथ अंखमिचोली खेलती रहती हैं । Vary Sad Experience of life,,,, ©Vs Nagerkoti #good_night Bad experience of life,,, दोस्तो यही सच है यहां अच्छे पल थोडे से और बांकि सारे Bad experience कहलाते है