Nojoto: Largest Storytelling Platform

वहाने तुमसे बात करने के बनाने लगे कैसे तुम्हारे

वहाने तुमसे बात करने के बनाने लगे  
कैसे तुम्हारे करीब आया जाए 
इस मसले को सुलझाने लगे
फिर तो बे इतेफाकन राहों में आने लगे
तुम्हारी नजरो से नज़रे मिलने लगे
तुम कुछ तो मेरे बदले बर्ताब को समझो
इसलिए तो तुम्हे देख मुस्कुराने लगे
कैसे तुमसे बातों की शुरुआत की जाए
 इस समस्या को खुद को समझाने लगे
फिर क्या कहें कैसे कहें उन बातों को दोहराने लगे
तुम्हारी हर पसंद न पसंद जानने लगे
तुम कुछ तो मेरी बातो में दिलचस्बी लो 
तो तुम्हारी पसंदीदा बाते सुनाने लगे

©Rajender
  #Blownwish