Find the Best BlownWish Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutgoodnight wishes for love, new year wish with my photo, one wish quotes love, wish of love, love happy birthday wishes,
Rajender
वहाने तुमसे बात करने के बनाने लगे कैसे तुम्हारे करीब आया जाए इस मसले को सुलझाने लगे फिर तो बे इतेफाकन राहों में आने लगे तुम्हारी नजरो से नज़रे मिलने लगे तुम कुछ तो मेरे बदले बर्ताब को समझो इसलिए तो तुम्हे देख मुस्कुराने लगे कैसे तुमसे बातों की शुरुआत की जाए इस समस्या को खुद को समझाने लगे फिर क्या कहें कैसे कहें उन बातों को दोहराने लगे तुम्हारी हर पसंद न पसंद जानने लगे तुम कुछ तो मेरी बातो में दिलचस्बी लो तो तुम्हारी पसंदीदा बाते सुनाने लगे ©Rajender #Blownwish
अलबेला
फूल शाख से टूट कर गिरे, उलझ रहे लहराते बालों से, आंखों में तस्वीर संजोए गुमसुम, बिखर रही है जज्बातों से, आंचल को सर पर ओढ़े, वो शीशे को निहारा करती है, चौखट पे अपने परछाई संग खड़ी, वो फिक्र में अपने चांद के रहती है, झुमके उनकी मासूमियत को संवारते, होठ खामोश रहकर पास मुझे बुलाते, ये देख वक्त ने टुकड़ों को तराश दिया, एक शायर को मुझमें जिंदा कर। ©Vishal Pandey #BlownWish #Love
Sarfaraj idrishi
कितनी अजियत में उड़ी होंगी रूहे आसमान में, जो किसी की जान थे तो किसी का जहान थे.. ©Sarfaraj idrishi #BlownWish कितनी अजियत में उड़ी होंगी रूहे आसमान में, जो किसी की जान थे तो किसी का जहान थे..KRISHNA KUMAR KUSHVAHA आलोक जी Internet Jockey h m alam s Anupriya
#BlownWish कितनी अजियत में उड़ी होंगी रूहे आसमान में, जो किसी की जान थे तो किसी का जहान थे..KRISHNA KUMAR KUSHVAHA आलोक जी Internet Jockey h m alam s Anupriya
read moreKamlesh Kandpal
जब कभी उम्मींदे मिल जाती है धूल में जाने कितनों को कोसता है मन,भूल में। जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है हमें कमलेश बेहतर हो हम जिंदगी चलाये किसी उसूल में खुद के ही इर्द गिर्द रह गये हम कमलेश तितलियाँ क्या नहीं मडराती फूल में। ©Kamlesh Kandpal #BlownWish
Akky
मेरी ओर से मेरे सारे दोस्तो को परशुराम जन्मोत्सव ईद उल फितर की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ©Akky #BlownWish
Sarfaraj idrishi
ग़मों की तर्जुमानी हो गया है हमारा ख़ून पानी हो गया है हमे जितना सताना हो सता लो ये सदमा खानदानी हो गया है ©Sarfaraj idrishi #BlownWish ग़मों की तर्जुमानी हो गया है हमारा ख़ून पानी हो गया है हमे जितना सताना हो सता लो ये सदमा खानदानी हो गया हैOmbhakat Mohan( kalam mewad ki) @d.r~ solanki~~ Ankesh Yadav जादूगर kittu
#BlownWish ग़मों की तर्जुमानी हो गया है हमारा ख़ून पानी हो गया है हमे जितना सताना हो सता लो ये सदमा खानदानी हो गया हैOmbhakat Mohan( kalam mewad ki) @d.r~ solanki~~ Ankesh Yadav जादूगर kittu
read moreSonam Verma
Whi hqdar hai mere is dil-e-rah ka.. Ke jis pr haq bs rhe mera... beshaq wo mera na rhe . ©Sonam Verma #BlownWish#JourneyOfLife
Avishka Srivastava
What we want in life is not easy to get, but the truth of life is that we also want what is not easy. :) ... ©Avishka Srivastava #BlownWish
Sanjiv F
तुझसे मिलके भी तुझको मिलने की हसरत नहीं जाती जैसे भी हो गुजर तो जाता है दिन पर राते नहीं जाती जमाना न जाने किस मंजिल की तलाश में रहता है हमे तो तेरे दर के सिवा कोई मंजिल नजर नहीं आ ती तेरी आँखों से पी होती तो बात कुछ और होती पीलू अब चाहे पूरा मैखाना पर हमारी प्यास नहीं जाती एक तेरे बग़ैर जिन्दगी मेरी अवारा सी हो गयी है अब तो आओ के हमसे अब ये जिन्दगी सम्भाली नहीं जाती तेरे सामने बैठकर तुझे बस देखता चाहता हु के तुझे देखने की इन आँखों की हसरत नहीं जाती ©Sanjiv F #BlownWish
Timsi thakur
दुश्मन भी दुश्मनी नहीं भूलते हास्यस्पद् हैं दोस्त दोस्ती भूल जाते हैं। ©Timsi thakur #BlownWish