🙏🏻🫂"संभल जाईए"🫂🙏🏻 भुलाकर आपको , जो है बदल गया , फिर तो बेशक , आप भी बदल जाईए ; मिले गर कोई साथ , आपको जो नया , तो उसके रंग में जरूर हीं , आप भी ढ़ल जाईए ; गम ना कीजिए उसका , जो रह गया है पीछे , संग किसी और के दूर तलक , कभी आप भी निकल जाईए ; मिलता नहीं है वक्त , हर वक्त तो संभलने का, है अब भी वक्त इसलिए जरा , आप अभी संभल जाईए ! प्रिया सिन्हा 𝟏𝟕. फरवरी. 𝟐𝟎𝟏𝟗. (रविवार) ©PRIYA SINHA #संभल #जाईए