Nojoto: Largest Storytelling Platform

Men walking on dark street राहगीर हूं चलता रहूंगा

Men walking on dark street राहगीर हूं चलता रहूंगा अपनी राह पर
 अड़चनें क्या रोकेंगी मुझे............
मुश्किल पहाड़ों पर भी रास्ता ढूंढा है मैंने
होती नहीं रात किसी के दिया बुझा देने से
तुम मुझे बाहर का रास्ता क्या दिखाओगे
जलती अंगारों पर भी नंगें पैर चलकर
खुद अपना सफ़र तय किया है मैंने।

©Sarita Kumari Ravidas
  #Emotional #Nojoto #poem #Poetry