ना अपने से लगते हो ना ही पराए लगते हो पर जैसे भी हो तुम अच्छे लगते हो ना अल्फाजों का साज समझते हो ना ही मेरे जज्बात समझते हो फिर भी तुम अच्छे लगते हो हम डरते हैं तुमको खोने से क्या तुम भी वैसे डरते हो पर जैसे भी हो तुम अच्छे लगते हो #अच्छे_लोग #हमदोनों #जैसे_हो #यादों_के_पन्ने_से #yqbaba #yqhindi #yqdidi