शांति भाव, प्रेम भावना मेरा हो बस इनसे सामना... हर दिन हो खुशी मनाना सबकी है बस यही कामना... पर सामने हो जब किसी का आना सब करते तैयार बहाना... क्यों चाहें मुस्कान चुराना और दुख का कारण बन जाना... हर मानव की अब यही धारणा है उद्देश्य नफरत फैलाना... सही गलत में भेद मिटाना सुलझा जो उसको उलझाना... गलत हुआ क्या इंसान बनाना प्रश्न उचित है अब मन में आना... #Life #Spreadlove #nohate