Nojoto: Largest Storytelling Platform

सफेद है मुस्कान आईना काला है सकूनँ सो रहा है वारद

सफेद है मुस्कान 
आईना काला है
सकूनँ सो रहा है
वारदातों का बोलबाला है
      रात के आँगन में
कहीं खामोखी है
 कहीं सन्नाटा है
नींद में है उजाला
जो दिन का रखवाला है
         रात के आँगन में
माँ का आँचल हैं 
बाप का साया हैं
बच्चों की थकी शरारतों की 
लोरियों भरी संगीतशाला है
            रात के आँगन में
हाँ रात सूकूँ भी है,
बैचैनी भी है
दुख भी है सुख भी है

रात एक रहस्य है जहाँ
धरती पर भी सितारे (रात्री में खिलने वाले फूल)
और आँसमाँ पर भी
रात एक समानता है 
जहाँ सिर्फ सफेद रंग ही
चमकता है खिलता है
काले रंग के इर्द गिर्द
काले रंग से घिरा
बिना किसी अंतरद्वद के
      रात के आँगन में
रहस्यगहराया 
        रात के आँगन में
पारुल शर्मा रात के आँगन में
#सफेद है #मुस्कान 
#आईना #काला है
#सकूनँ सो रहा है
#वारदातों का #बोलबाला है
      #रात के #आँगन में
कहीं #खामोखी है
 कहीं #सन्नाटा है
सफेद है मुस्कान 
आईना काला है
सकूनँ सो रहा है
वारदातों का बोलबाला है
      रात के आँगन में
कहीं खामोखी है
 कहीं सन्नाटा है
नींद में है उजाला
जो दिन का रखवाला है
         रात के आँगन में
माँ का आँचल हैं 
बाप का साया हैं
बच्चों की थकी शरारतों की 
लोरियों भरी संगीतशाला है
            रात के आँगन में
हाँ रात सूकूँ भी है,
बैचैनी भी है
दुख भी है सुख भी है

रात एक रहस्य है जहाँ
धरती पर भी सितारे (रात्री में खिलने वाले फूल)
और आँसमाँ पर भी
रात एक समानता है 
जहाँ सिर्फ सफेद रंग ही
चमकता है खिलता है
काले रंग के इर्द गिर्द
काले रंग से घिरा
बिना किसी अंतरद्वद के
      रात के आँगन में
रहस्यगहराया 
        रात के आँगन में
पारुल शर्मा रात के आँगन में
#सफेद है #मुस्कान 
#आईना #काला है
#सकूनँ सो रहा है
#वारदातों का #बोलबाला है
      #रात के #आँगन में
कहीं #खामोखी है
 कहीं #सन्नाटा है
parulsharma3727

Parul Sharma

New Creator
streak icon38