Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #अनाथ🖊️ (यह उनके लिए जो अनाथ है , या किसी

White #अनाथ🖊️
(यह उनके लिए जो अनाथ है , या  किसी ने किसी का दिल तोडा़ उनके मन-मस्तिष्क में जो हल-चल होती है उसको 
थोड़ा सा बयान किया है।)
यूं तो पकड़ लो हाथ मेरा
माना कि मैं अनाथ हूं 
छोड़ कर हमें जाना नहीं 
जैसे बना लिया अपना मुझे
यह सोच सोच कर डर लगे मुझे 
कहीं अपना बनाकर छोड़ ना 
जाओ मुझे।
     चिड़िया तिनका तिनका जोड़ 
कर घर बनाए जैसे 
 कब तुफान आ जाए और उस 
घर को बिखेर कि कहां छिप जाए
इसी सोच से डर लगता मुझे।।

©Mmm malwinder
  #short_shyari 
#अनाथ 
#Mmmmalwinder💞