Find the Best अनाथ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअनाथ का विलोम शब्द, अनाथ आश्रम इन हिंदी, अनाथ आश्रम मीनिंग इन इंग्लिश, अनाथ आश्रम इन भोपाल, असुनी नाथ मी अनाथ,
Mukesh Poonia
White असफलता अनाथ होती है परंतु सफलता के बहुत रिश्तेदार होते हैं . ©Mukesh Poonia #sad_dp #असफलता #अनाथ होती है परंतु #सफलता के बहुत #रिश्तेदार होते हैं हिंदी छोटे सुविचार आज का विचार सुप्रभात अच्छे विचारों अच्छे विचार फोटो अच्छे विचार शायरी
#sad_dp #असफलता #अनाथ होती है परंतु #सफलता के बहुत #रिश्तेदार होते हैं हिंदी छोटे सुविचार आज का विचार सुप्रभात अच्छे विचारों अच्छे विचार फोटो अच्छे विचार शायरी
read moreMalwinder kaur Mmmmalwinder
White #अनाथ🖊️ (यह उनके लिए जो अनाथ है , या किसी ने किसी का दिल तोडा़ उनके मन-मस्तिष्क में जो हल-चल होती है उसको थोड़ा सा बयान किया है।) यूं तो पकड़ लो हाथ मेरा माना कि मैं अनाथ हूं छोड़ कर हमें जाना नहीं जैसे बना लिया अपना मुझे यह सोच सोच कर डर लगे मुझे कहीं अपना बनाकर छोड़ ना जाओ मुझे। चिड़िया तिनका तिनका जोड़ कर घर बनाए जैसे कब तुफान आ जाए और उस घर को बिखेर कि कहां छिप जाए इसी सोच से डर लगता मुझे।। ©Mmm malwinder #short_shyari #अनाथ #Mmmmalwinder💞
#short_shyari #अनाथ Mmmmalwinder💞
read moreShilpa Yadav
#ये अनाथ बच्चे मैं क्या लिखूं सबका अलग नजारा है जिसको समझो साहसी है वह तो और बेचारा है कहीं ठंडक भरी छांव कहीं कडकती धूप सबका अलग नजारा है कोई व्यस्त ,कोई मस्त है मुझे न जाने क्यूं लगता ये दुनिया ही भ्रष्ट है मेरा ह्रदय आहत होता न जाने क्यूं देख ये सब पर नजर घुमाती जब उन अनाथ बच्चों पर तब ह्रदय चीखता चिल्लाता है कौन इनका सहारा है क्योंकि इस दुनियां में सबका अलग नजारा है।। ©Shilpa yadav #sunrisesunset #orphan#orphanlife #shilpayadav #अनाथ# अनाथ
#sunrisesunset #Orphan#orphanlife #shilpayadav #अनाथ# अनाथ
read moreShilpa Yadav
एक छोर पे प्राचीर दीवारों से टेके हुए प्रयाग की मिट्टी को लपेटे हुए भिखारियों के झुंड में त्रिसा और भूख को समेटे हुए निर्वस्त्र वे जिनका वर्तमान है मटमैला भविष्य का जिनको चिंतन नहीं आशाए फटी और चिथड़े हुए ये सब गुमनाम सितारे हुए टोलियों में प्रसन्नचित्त भाव जिनके घनेरे हुए दो वक्त की रोटी का मंथन नहीं आंखों के भाव जिनके अलबेले हुए ये वे बच्चे जिनके ख्वाहिश अंधेरे हुए । ©Shilpa yadav #delicate #orphanchildren#newbornorphan#प्यासऔरभूख#अनाथ शिवोम उपाध्याय J P Lodhi. Shiv Narayan Saxena Dayal "दीप, Goswami.. Niaa_choubey
#delicate #orphanchildren#newbornorphan#प्यासऔरभूख#अनाथ शिवोम उपाध्याय J P Lodhi. Shiv Narayan Saxena Dayal "दीप, Goswami.. Niaa_choubey
read moreUrooj Khan
शीर्षक = अनाथ "क्या बात है आशू की माँ? बड़ी गुम सुम बैठी हो, " बरामदे में चाय पी रहे दिवाकर जी ने कहा, अपनी पत्नि से। "कुछ नही बस देख रही हूँ, हमारी बहु सब कुछ कितना अच्छे से कर रही है, हर रिश्ते और उसकी एहमित बखूबी जानती है,लगता ही नही है कि इसकी परवरिश किसी घर में नही बल्कि अनाथ आश्रम में एक अनाथ के रूप में हुई है।" आशना जी ने कहा। "ठीक कहा आपने, रिद्धिमा को देख कर उसके संस्कारो को देख कर कोई भी नही कह सकता कि वो किसी अनाथ आश्रम से आयी है, जो खूबी हमारा बेटा उसके अंदर शुरू दिन से देख पाया था उसे देखने में हमें काफ़ी साल लग गए, यही कारण था कि हम दोनों ही उसके इस फैसले से खुश नही थे, क्यूंकि अनाथ आश्रम से बहु लाने का मतलब पूरे खानदान में बदनामी करवाना, लेकिन अब लगता है कि हमनें इसे अपनाने में बहुत देर कर दी, ये तो हमें शुरू दिन से ही अपना मान बैठी थी, हमारे प्यार और आशीर्वाद को तरसती थी और हम थे कि इससे मूंह फेर लेते थे लेकिन अब रिद्धिमा ने साबित कर दिया कि वो सही थी और हम गलत, जितना रिश्तों और अपनों की एहमित वो जानती है उतनी हम भी नही जानते क्यूंकि जिस परिवेश में उसकी परवरिश हुई है, वहाँ अपना कोई भी नही था शायद इसी लिए उसे हर एक रिश्ते की एहमित बखूबी मालूम है।"दिवाकर जी ने कहा। "एक दम सही बात बोली है, आपने उससे ज्यादा रिश्तों की एहमियत और कोई जान भी नही सकता, भगवान का शुकर है कि वक़्त रहते हमें भी उसका एहसास होने लगा वरना वो इस बार भी माँ बाप के प्यार से वांछित रह जाती, और इस बार कसूर वार हम और हमारी अना होती।भगवान इन दोनों की जोड़ी सदा सलामत रखे अब तो यही दुआ है।"आशना जी ने कहा,अपनी बहु की तरफ देखते हुए जो उनके पोता पोतियों के साथ खेल रही थी। समाप्त... ©Urooj Khan #अनाथ
Gudiya Gupta (kavyatri).....
पकड़ लेता इस चांद को अगर यह सच में मेरा मामा होता। पकड़कर पूछता कहां है मेरी मां? उनके आंचल में आंसू छुपाना होता....। जन्म से पहले और मरण के बाद रहा है हमेशा तू फलक पर... मामा कहता हूं तुझे अगर बता देता कहां है मेरे मां-बाप? तो अनाथ कह कर मुझे ...लोगों का ना यू सताना होता ©Gudiya Gupta (kavyatri)..... #अनाथ
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited