Nojoto: Largest Storytelling Platform

#सगाई उससे ही मिलने उसकी गली जाया करते थे हम, दिन

#सगाई

उससे ही मिलने उसकी गली जाया करते थे हम,
दिन में गली के दस चक्कर लगाया करते थे हम,

घंटों गुजारे मै ने उस की गली वाले दोस्त के घर,
फिर उसको देखकर खुश हो जाया करते थे हम,

सहेलियां उस की सगाई की तस्वीर लगा रही है,
जिसके संग तस्वीर कई खींच वाया करते थे हम,

मोहब्बत करने से मना करता हूं में अब सब को, 
उस समय मोहब्बत में आशिकिया करते थे हम,

सपनों पर तो अब मुझे बिल्कुल विश्वास ही नहीं,
उस वक्त साथ साथ सपने सजाया करते थे हम,

प्यार के सफर में तो बर्बाद हुआ शर्मा निखिल,
उस वक्त हर सफर में साथ जाया करते थे हम|

शर्मा निखिल (एडवोकेट)

©शर्मा निखिल