#कुण्डलिया छंद# बढ़ते ही अब जा रहे, कोरोना पेशेंट। अस्पताल फुल हो गए, लगे हुए हैं टेंट।। लगे हुए हैं टेंट, भयानक मंजर ऐसा। बचा पा रहा जान, न इससे पद या पैसा।। शासन और विपक्ष, दोष दूजे पर मढ़ते। मृतकों के भी रोज, आँकड़े जाते बढ़ते।। 2- कोरोना से मच गया, अब तो हाहाकार। कृपा कीजिए रुद्र प्रभु, महाकाल इस बार।। महाकाल इस बार, दिखा दें अपनी माया। कोरोना का शीघ्र, उठे दुनिया से साया। दवा और वैक्सीन, व्यर्थ सब जादू-टोना। कालों के भी काल, नष्ट करिए कोरोना।। #हरिओम श्रीवास्तव# भोपाल, म.प्र. ©Hariom Shrivastava #coldnights