हालात बुरे है हमारे हमसे हमारा हाल ना पूछो दिल के जख्म हरे हो जाये, ऐसे सवाल ना पूछो माना कि अब हमसे नही कोई वास्ता तुम्हारा मगर ये रिश्ता चला कितने साल ना पूछो मैं मजबूर हूँ, मजबूरी मेरी समझो। मैं कह रहा हूँ कि….मैं मजबूर हूँ मजबूरी मेरी समझो, फंसा हूँ तेरे ही दिखाए इन उलझे रास्तो में फंसे हो जिसमें, किसने बुना ये जाल ना पूछो हालात बुरे है हमारे हमसे हमारा हाल ना पूछो हाल ना पूछो #हालात #sad #shayri #santosh_bhatt_sonu #story #love