Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ज़िन्दगी कल जाना था आज चले गए फिर क्यूँ हम गुमसु

एक ज़िन्दगी कल जाना था आज चले गए फिर क्यूँ हम गुमसुम से हो गए
जो आया है उसको तो जाना ही है फिर क्यूँ मोह के धागे बुन रहे
पँछी है कब तक कैद रहेगा पिंजरे में इक दिन तो उड़ जाना है
न जकड़ो इसको मोह माया के फंदों में
होगी पीड़ा इसको भी फिर तुमसे जुदा होने में
उड़ान भरने दो मोहब्बत का पैगाम देने में
प्रसन्न बदन पहुँचने दो वहाँ जहाँ से ये आया है

आज से नही जबसे सृष्टि बनी यही तो होता आ रहा
जाते देख रहे सबको भूल गए खुद को भी इक दिन जाना है
बड़ी बड़ी ज्ञान की बातें करने वाले भी फिर न जाने क्यूँ
नफरत को जन्म दे रहे सोचो जरा क्या ले जाओगे
एक दिन बस एक मुट्ठी राख हो जाना है
कुसुम..✍ #ज़िंदगी #nojoto #writersofnojoto #quote #life #lifequote #thought #feelings #hindi #kavishala #words #thinker #reader
एक ज़िन्दगी कल जाना था आज चले गए फिर क्यूँ हम गुमसुम से हो गए
जो आया है उसको तो जाना ही है फिर क्यूँ मोह के धागे बुन रहे
पँछी है कब तक कैद रहेगा पिंजरे में इक दिन तो उड़ जाना है
न जकड़ो इसको मोह माया के फंदों में
होगी पीड़ा इसको भी फिर तुमसे जुदा होने में
उड़ान भरने दो मोहब्बत का पैगाम देने में
प्रसन्न बदन पहुँचने दो वहाँ जहाँ से ये आया है

आज से नही जबसे सृष्टि बनी यही तो होता आ रहा
जाते देख रहे सबको भूल गए खुद को भी इक दिन जाना है
बड़ी बड़ी ज्ञान की बातें करने वाले भी फिर न जाने क्यूँ
नफरत को जन्म दे रहे सोचो जरा क्या ले जाओगे
एक दिन बस एक मुट्ठी राख हो जाना है
कुसुम..✍ #ज़िंदगी #nojoto #writersofnojoto #quote #life #lifequote #thought #feelings #hindi #kavishala #words #thinker #reader
kusumsharma0267

Kusum Sharma

New Creator