Nojoto: Largest Storytelling Platform

#DearZindagi Zindagi.. इन हस्ती हुई झुर्रियों से

#DearZindagi Zindagi.. 
इन हस्ती हुई झुर्रियों से भी बचपन सुगंध आती है 
हाँ मैं  हूँ ऊपर अर्द्ध शतक से थोड़ा तो क्या 
मेरे खून में बचपन सी रवानी झलकती है
छुटपन में रखती थीं ख्याल माँ जितना
आज मेरे बच्चे मुझे बच्चों जितना ही तोलते हैं
नज़रे धुंधली हुईं तो जरूर हैं कि 
बिन चश्मा कुछ दिखाई नहीं पड़ता
अठखेलियाँ जैसी करता था बचपन में
आज मैं नहीं कर पाता तो क्या मन में आज उमंग ही रहती है
मैं गाता हूँ मुस्कराता हूँ
घुटने ज़वाब दे भी जाए तो क्या मैं भरपूर आनंद लेता हूँ
बच्चों संग बालक बन मैं खुद बचपन जी लेता हूं
दवा खाने में नखरे भी बच्चों जैसे करता हूं
बाहर घूमा लाए कोई साँझ ढ़लने पर मैं बच्चों से जादा जिद करता हूँ
मेरी हस्ती हुई झुर्रियां से भी बचपन की सुगंध आती है
हाँ मैं हूँ ऊपर थोड़ा अर्द्ध शतक से तो क्या
मेरे खून में बचपन सी रवानी झलकती है.. #DearZindagi 
#nojoto #NOJOTOLOVE #nojotohindi #life #emotions #feelings #bachpana
#DearZindagi Zindagi.. 
इन हस्ती हुई झुर्रियों से भी बचपन सुगंध आती है 
हाँ मैं  हूँ ऊपर अर्द्ध शतक से थोड़ा तो क्या 
मेरे खून में बचपन सी रवानी झलकती है
छुटपन में रखती थीं ख्याल माँ जितना
आज मेरे बच्चे मुझे बच्चों जितना ही तोलते हैं
नज़रे धुंधली हुईं तो जरूर हैं कि 
बिन चश्मा कुछ दिखाई नहीं पड़ता
अठखेलियाँ जैसी करता था बचपन में
आज मैं नहीं कर पाता तो क्या मन में आज उमंग ही रहती है
मैं गाता हूँ मुस्कराता हूँ
घुटने ज़वाब दे भी जाए तो क्या मैं भरपूर आनंद लेता हूँ
बच्चों संग बालक बन मैं खुद बचपन जी लेता हूं
दवा खाने में नखरे भी बच्चों जैसे करता हूं
बाहर घूमा लाए कोई साँझ ढ़लने पर मैं बच्चों से जादा जिद करता हूँ
मेरी हस्ती हुई झुर्रियां से भी बचपन की सुगंध आती है
हाँ मैं हूँ ऊपर थोड़ा अर्द्ध शतक से तो क्या
मेरे खून में बचपन सी रवानी झलकती है.. #DearZindagi 
#nojoto #NOJOTOLOVE #nojotohindi #life #emotions #feelings #bachpana