White जैसे गुलशन में चाँदनी का शबाब होता है, वैसे ही तेरा वजूद हर ख्वाब होता है। तेरी अदाओं का जादू भी अजीब है, हर नज़र को बस तेरा ही इंतख़ाब होता है। तेरे चेहरे की मासूमियत, तेरे लफ़्ज़ों की रवानी, हर दिल की धड़कन में बसी तेरी कहानी। तू ख्वाब भी है, तू हकीकत भी है, तेरे बिना हर जज़्बात अधूरी इबारत भी है। तेरे हुस्न को बयान करना नामुमकिन है, ये तो ख़ुदा की तख़लीक़ का एक यक़ीन है। तेरी तस्वीर को अल्फ़ाज़ क्या दें, तू खुदा का लिखा हुआ बेहतरीन नगीं है। ©UNCLE彡RAVAN #Moon