Nojoto: Largest Storytelling Platform

Love Shayari in Hindi प्रेम पीड़ा है या पीड़ा प्रेम

Love Shayari in Hindi प्रेम पीड़ा है
या पीड़ा प्रेम है ?
पीड़ा का अभिप्राय विछोह या प्रतीक्षा ?
अचिर विछोह या चीर प्रतीक्षा 
क्या प्रतीक्षा प्रेम है ?
प्रतीक्षा उस आभासी रेखा पर मिलन की ....
 दो श्वासों का एक ही ध्वनि 
में परिवर्तित हो जाना 
क्या उस मिलन की प्रतीक्षा प्रेम है ?
दैहिक प्रेम तो तुच्छ हुआ 
जिस तरह जन्मेगा , उसकी मृत्यु भी निश्चित होगी
क्या प्रेम अलौकिक है ?
प्रत्येक अणु का
सर्वत्र व्याप्त आत्मा में 
विलीन हो जाना
आत्मा से परमात्मा का मिलन प्रेम है ?
गर यह प्रेम का परिभाषा है
क्या प्रेमी ही इष्ट है ?
या इष्ट प्रेमी है ?
यह शरीर ही अवरोधक हुआ मिलन का 
क्या मृत्यु प्रेम है ?
हाँ ....मृत्यु सत्य है 
प्रेम भी सत्य है
अर्थात प्रेम मृत्यु है ?

 #NojotoQuote
Love Shayari in Hindi प्रेम पीड़ा है
या पीड़ा प्रेम है ?
पीड़ा का अभिप्राय विछोह या प्रतीक्षा ?
अचिर विछोह या चीर प्रतीक्षा 
क्या प्रतीक्षा प्रेम है ?
प्रतीक्षा उस आभासी रेखा पर मिलन की ....
 दो श्वासों का एक ही ध्वनि 
में परिवर्तित हो जाना 
क्या उस मिलन की प्रतीक्षा प्रेम है ?
दैहिक प्रेम तो तुच्छ हुआ 
जिस तरह जन्मेगा , उसकी मृत्यु भी निश्चित होगी
क्या प्रेम अलौकिक है ?
प्रत्येक अणु का
सर्वत्र व्याप्त आत्मा में 
विलीन हो जाना
आत्मा से परमात्मा का मिलन प्रेम है ?
गर यह प्रेम का परिभाषा है
क्या प्रेमी ही इष्ट है ?
या इष्ट प्रेमी है ?
यह शरीर ही अवरोधक हुआ मिलन का 
क्या मृत्यु प्रेम है ?
हाँ ....मृत्यु सत्य है 
प्रेम भी सत्य है
अर्थात प्रेम मृत्यु है ?

 #NojotoQuote
nojotouser5602855033

जुवि

New Creator