Nojoto: Largest Storytelling Platform

White काश !! कभी ऐसी सुहानी रात हो, जब बस हम तुम

White काश !! 

कभी ऐसी सुहानी रात हो,
जब बस हम तुम साथ हों।
रंग रोशनी की बरसात हो।
कांधे पर रख लो सर,
पलकें हया से झुकी, हाथों में हाथ हो।
जुबां खामोश रहे,
'बेतौल' स्पर्श से बात हो।
दरख्तों के झुरमुट में,
खिली चांदनी से मुलाकात हो,
बयार से शीतल हो तन मन,
बस, दर्मियाँ उमड़ते जज़्बात हों।

काश ....... !!
एक ऐसी मुलाकात हो !!!!!!!

©बोल_बेतौल by Atull Pandey
  #Couple #काश #मुलाकात #चांदनी
#बोल_बेतौल #lovequotes