Nojoto: Largest Storytelling Platform

कठिन होगा इसे पढ़ना कठिन इसको समझना है कठिन ये कहन

कठिन होगा इसे पढ़ना कठिन इसको समझना है
कठिन ये कहन है इसका कठिन ये मौन लिखना है
रक्त सा रक्त पलता हो जिन धमनियों शिराओं में
उस हृदय घट में निरन्तर सरस मानव विकसता है
सहज ही रक्त की भांति अनुभव की ये थाती
सुगम श्वांसों की धुन पर निलय से अलिंद तक जाती
शुद्ध होते हैं अनुभव तो मन में विहस अरविंद खिलता है
समर्पण हृदय का और हृदय के देश में निष्ठा  
ये श्रद्धा जाग जाए तो सहज आनंद मिलता है
     #toyou #yqlove #yqlife #yqpatience #yqwisdom #yqpeace #yqhappiness #yqdisposition
कठिन होगा इसे पढ़ना कठिन इसको समझना है
कठिन ये कहन है इसका कठिन ये मौन लिखना है
रक्त सा रक्त पलता हो जिन धमनियों शिराओं में
उस हृदय घट में निरन्तर सरस मानव विकसता है
सहज ही रक्त की भांति अनुभव की ये थाती
सुगम श्वांसों की धुन पर निलय से अलिंद तक जाती
शुद्ध होते हैं अनुभव तो मन में विहस अरविंद खिलता है
समर्पण हृदय का और हृदय के देश में निष्ठा  
ये श्रद्धा जाग जाए तो सहज आनंद मिलता है
     #toyou #yqlove #yqlife #yqpatience #yqwisdom #yqpeace #yqhappiness #yqdisposition